अपडेटेड 12 April 2024 at 13:43 IST

Boney Kapoor ने बच्चों की वजह से घटाया 15 किलो वजन! बोले- मेरे पीछे ही पड़…

Boney Kapoor Weight Loss: बोनी कपूर ने अपनी फिटनेस का क्रेडिट अपने बच्चों को दिया है और बताया है कि कैसे वे लगातार बोनी को फोन कर उन्हें डांटते रहते थे।

Follow : Google News Icon  
Boney Kapoor Weight Loss
बोनी कपूर | Image: @boney.kapoor/instagram

Boney Kapoor Weight Loss: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर बोनी कपूर इन दिनों अपने वेट लॉस को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने 6-7 महीने में करीब 15 किलो वजन कम कर लिया है। उन्होंने अपनी इस नई फिटनेस का क्रेडिट अपने बच्चों को दिया है और बताया है कि कैसे वे लगातार बोनी को फोन कर उन्हें डांटते रहते थे।

बोनी कपूर के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनी अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ इन दिनों थिएटर में धमाल मचा रही है। इस बीच, उन्होंने हाल ही में कनेक्ट एफएम कनाडा को दिए इंटरव्यू में अपनी वेट लॉस जर्नी को लेकर बात की है।

बोनी कपूर ने किसे दिया वेट लॉस का क्रेडिट?

बोनी कपूर ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि कैसे इन दिनों वह अपनी सेहत पर काफी ध्यान दे रहे हैं क्योंकि वह बायोपिक ‘मैदान’ के प्रमोशन में बिजी हैं। 68 वर्षीय फिल्ममेकर ने बताया कि वह लगभग पिछले छह महीने से अपनी फिटनेस को काफी सीरियसली ले रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने छह महीने में करीब 15 किलो वजन घटा लिया है। इसके अलावा, उन्हें नींद भी अब अच्छी आती है।

बोनी कपूर ने अपने वेट लॉस के लिए अपने चारों बच्चों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि ये सबकुछ उनके बच्चे अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, जान्हवी कपूर और खुशी कपूर के डेडिकेशन की वजह से ही हुआ है। बोनी ने कहा कि उनसे ज्यादा उनकी हेल्थ को लेकर उनके चारों बच्चे फिक्रमंद रहते हैं।

Advertisement

बोनी कपूर ने कम किया 15 किलो वजन

बोनी के मुताबिक, “पिछले छह से आठ महीनों में मैंने लगभग 14 से 15 किलोग्राम वजन कम कर लिया है। मैं हेल्दी खाना खा रहा हूं। मुझे ठीक से नींद आ रही है। मैं अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख रहा हूं। मुझसे ज्यादा मेरे बच्चे मेरे बारे में चिंतित हैं और इस बात का ध्यान रखते हैं कि मैं ठीक से रह रहा हूं या नहीं”।

उन्होंने आगे बताया कि कैसे उनके चारों बच्चे उन्हें लगातार फोन कर उनकी सेहत का अपडेट लेते रहते हैं। बोनी ने कहा कि उन्हें दिन में अपने बच्चों के इतने फोन आते हैं कि वे गिनती भी भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसके चक्कर में बाकी लोगों के कॉल मिस हो जाते हैं और उन्हें फिर बाद में कॉल बैक करना पड़ता है।

Advertisement

(images- @boney.kapoor/instagram)

ये भी पढ़ेंः जब मल्लिका शेरावत को देख बदला इमरान हाशमी के चेहरे का एक्सप्रेशन, 20 साल पहले एक KISS पर हुआ था बवाल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 April 2024 at 13:39 IST