अपडेटेड April 2nd 2024, 07:30 IST
Boney Kapoor on Janhvi-Shikhar: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर कथित तौर पर शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं। वैसे तो गुंजन सक्सेना स्टार ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को मीडिया के सामने स्वीकार नहीं किया है लेकिन दोनों को अक्सर साथ में डेट पर जाते और पार्टी करते देखा जाता है। भले ही एक्ट्रेस ने अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चुप्पी साध रखी हो लेकिन अब लग रहा है कि उनके पिता और मशहूर फिल्ममेकर बोनी कपूर ने अपनी बेटी का रिलेशनशिप कन्फर्म कर दिया है।
बोनी कपूर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें शिखर काफी ज्यादा पसंद हैं और वह हर मौके पर उनके परिवार के साथ खड़े रहे हैं।
बोनी कपूर ने हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में अपनी बेटी के कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को लेकर बात की। उन्होंने शिखर की जमकर तारीफ की और फिर कहा कि उन्हें शुरू से यकीन था कि शिखर कभी जान्हवी के एक्स बॉयफ्रेंड नहीं हो सकते।
फिल्ममेकर के मुताबिक, “मुझे शिखर पहाड़िया काफी पसंद हैं। जब कुछ सालों पहले जान्हवी उनके साथ नहीं थीं, तब भी शिखर मेरे दोस्त बने रहे। मैं इस बात को लेकर कन्विंस था कि शिखर कभी उनके एक्स नहीं हो सकते”।
उन्होंने आगे कहा कि शिखर पहाड़िया हमेशा उनके परिवार के लिए खड़े रहे हैं। चाहे फिर वो जान्हवी के लिए खड़े हो, उनके लिए या अर्जुन कपूर के लिए। बोनी ने कहा कि “अगर कोई इंसान हर वक्त आपके साथ खड़ा रहे और आपको सपोर्ट करे तो वो सबको पसंद होता है। तो मुझे लगता है कि हम लकी हैं कि वो हमारी जिंदगी में हैं”।
जान्हवी कपूर ने कभी खुले तौर पर इस बात पर मुहर नहीं लगाई कि वह शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें सामने आती हैं, वो कुछ और ही कहानी बयां करती हैं। तिरूपति के दर्शन करने से लेकर जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग इवेंट अटेंड करने तक, जान्हवी और शिखर कभी एक दूसरे को अकेला नहीं छोड़ते। यही वजह है कि लंबे समय से उनके रिलेशनशिप को लेकर अफवाहें उड़ती रही हैं। और अब तो खुद पापा बोनी कपूर भी इन अफवाहों को कन्फर्म करते नजर आ रहे हैं।
पब्लिश्ड April 2nd 2024, 07:16 IST