अपडेटेड 28 December 2023 at 12:42 IST
अभिनेता साजिद खान का कैंसर के चलते निधन, ‘मदर इंडिया’ में निभाया था बिरजू के बचपन का किरदार
साजिद खान के बेटे समीर ने बताया कि मेरे पिता कुछ समय से फिल्मों में सक्रिय नहीं थे और ज्यादातर परोपकार में लगे हुए थे। वह अक्सर केरल आते थे।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

फिल्म अभिनेता साजिद खान का कैंसर के चलते 70 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने फिल्म मदर इंडिया और माया जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। साजिद खान के निधन पर उनके बेटे समीर ने जानकारी दी कि मेरे पिता कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे। 22 दिसंबर को उनका निधन हो गया। उन्हें केरल के अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम टाउन जुमा मस्जिद में दफनाया गया।मालूम हो कि साजिद खान ने फिल्म ‘मदर इंडिया’ में सुनील दत्त के किरदार बिरजू के बचपन वाली भूमिका निभाई थी।
साजिद खान ने “माया” और “द सिंगिंग फिलिपिना” जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी अभिनय किया। उनके बेटे समीर ने जानकारी दी कि उनके पिता केरल में अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहते थे। समीर ने कहा, "मेरे पिता को राजकुमार पीतांबर राणा और सुनीता पीतांबर ने गोद लिया था और फिल्म निर्माता महबूब खान ने उनका पालन-पोषण किया था।
समीर ने बताया कि मेरे पिता कुछ समय से फिल्मों में सक्रिय नहीं थे और ज्यादातर परोपकार में लगे हुए थे। वह अक्सर केरल आते थे और उन्हें यहां अच्छा लगता था, उन्होंने दोबारा शादी की और यहीं बस गए।
Advertisement
मालूम हो कि महबूब खान की ‘सन ऑफ इंडिया’ में साजिद खान ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसके अलावा वो अमेरिकी टीवी शो ‘द बिग वैली’ के एक एपिसोड में गेस्ट रोल में दिखे थे। साजिद म्यूजिक शो ‘इट्स हैपनिंग’ में भी गेस्ट जज के रूप में दिखाई दिए थे। खान को माया में अपनी भूमिका के लिए काफी ख्याति मिली। इसमें उन्होंने एक लोकल बॉय की भूमिका निभाई थी। फिल्म की लोकप्रियता के कारण इसी नाम से एक सीरीज बनाई गई।
Advertisement
Published By : Arpit Mishra
पब्लिश्ड 27 December 2023 at 21:50 IST