अपडेटेड 10 July 2024 at 12:34 IST
महाठग सुकेश मामले में जैकलीन फर्नांडीस की बढ़ी मुश्किलें, ED ने पूछताछ के लिए भेजा समन
कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस को ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा है।
- मनोरंजन समाचार
- 4 min read

ED Summons Jacqueline Fernandez: महाठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन को पूछताछ के लिए समन भेजा है। बता दें, ईडी ने पहले दिल्ली हाईकोर्ट में कहा था कि महाठग सुकेश के ठगी के बारे में अभिनेत्री को पहले से सबकुछ मालूम था।
बता दें, ईडी ने इससे पहले फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कई अन्य हाई-प्रोफाइल लोगों से कथित तौर पर लगभग 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने से जुड़े मामले में जैकलीन से पूछताछ की थी। ED का आरोप है कि चंद्रशेखर ने ‘अपराध से अर्जित रकम’ या अवैध धन का इस्तेमाल जैकलीन के लिए तोहफे खरीदने के वास्ते किया था।
सुकेश का सच जानकर भी जैकलीन ने लिए तोहफे
ईडी ने 2022 में दायर एक आरोपपत्र में कहा था कि बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस महाठग सुकेश चंद्रशेखर के आपराधिक इतिहास के बारे में जानने के बावजूद उससे कीमती सामान, आभूषण और महंगे तोहफे लेती थीं। हालांकि, जैकलीन लगातार ईडी के आरोपों को नकारती आ रही हैं।
करीब 5 बार ईडी जैकलीन से कर चुकी है पूछताछ
ईडी जैकलीन से कम से कम पांच बार पूछताछ कर चुकी है, लेकिन जैकलीन ने हर बार कहा है कि वह बेकसूर हैं और उन्हें चंद्रशेखर की कथित आपराधिक गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। सुकेश जेल से लगातार लेटर भेजता रहा है। कभी जैकलीन के नाम लव लेटर तो कभी दिल्ली सीएम केजरीवाल के खिलाफ बम फोड़ा। इससे पहले अप्रैल में महाठग सुकेश ने एक चिट्ठी लिखी।
Advertisement
सुकेश ने फिर फोड़ा लेटर बम
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर 'लेटर बम' फोड़ा है। जेल के अंदर से सुकेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है और उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुकेश ने इस बार अपने लेटर में केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर बीते दिनों हुए घटनाक्रम का जिक्र किया है।
सुकेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा है केजरीवाल जी पिछले कुछ दिनों से आपके नाटक और आपके भ्रष्ट सहयोगियों, जेल अधिकारियों और भाभी जी की एक्टिंग को देखा। ऑस्कर विजेताओं का प्रदर्शन को देखकर मुझे बचपन की वो Poem याद आ गईं जो मैंने तब सीखी थीं जब मैं प्ले स्कूल में था। लेकिन अब इसमें एक बदलाव के साथ Poem कुछ ऐसी है। सुकेश ने आगे अपने लेटर में कविता भी लिखी।
Advertisement
केजरीवाल, केजरीवाल, हां पापा
चीनी खा रहे हैं, नहीं पापा
झूठ बोलना, नहीं पापा
लोगों को बेवकूफ बनाना, नहीं पापा
डाइट चार्ट का खुलासा, हा, हा, हा
केजरीवाल पर सुकेश ने लगाया गंभीर आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुरेश ने कहा, तो केजरीवाल जी, आप पूरी तरह से तिहाड़ क्लब में अपने प्रवास का सभी सुविधाओं के साथ आनंद ले रहे हैं। आप और आपके सहयोगी आपके जेल अधिकारियों के साथ लोगों की सहानुभूति हासिल करने के लिए यह नाटक कर रहे हैं। संजय जी कहते हैं कि आपके साथ एक आतंकवादी की तरह बुरा व्यवहार किया जा रहा है, लेकिन ऐसा कैसे हुआ, जब संजय जी तिहाड़ क्लब में अपने प्रवास का आनंद ले रहे थे, तो उन्होंने कभी भी ऐसी कोई शिकायत नहीं की, इसलिए यह साबित होता है, उनका अच्छी तरह से ख्याल रखा गया था।
यही बात सिसोदिया जी और हमारे प्रिय सत्येन्द्र जी के साथ भी लागू होती है, जो सभी विलासिता और तिहाड़ क्लब पर मजबूत नियंत्रण जारी रखे हैं। यह बहुत स्पष्ट है कि केजरीवाल जी, आप और आपका कठपुतली जेल प्रशासन, लोगों से सहानुभूति वोट हासिल करने और मेडिकल जमानत पाने के लिए देश के कानून को मूर्ख बनाने के लिए, आपकी पीड़ा का यह नाटक रच रहे हैं।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 10 July 2024 at 10:10 IST