अपडेटेड 1 May 2024 at 14:24 IST

केएल राहुल के टीम से बाहर होने पर आया बॉलीवुड से पहला रिएक्शन, रितेश बोले- उन्हें T20 वर्ल्ड कप में…

Riteish Deshmukh on KL Rahul: लग रहा है कि बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड से ज्यादा खुश नहीं हैं।

Follow : Google News Icon  
Riteish Deshmukh on KL Rahul
केएल राहुल पर रितेश देशमुख | Image: X

Riteish Deshmukh on KL Rahul: IPL 2024 के बीच T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो गया है। इस लिस्ट के सामने आने के बाद केएल राहुल के फैंस को बड़ा झटका लग गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान को इस बार टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। इस बात से बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख भी खासे नाराज नजर आ रहे हैं।

भले ही इस मामले पर अभी तक केएल राहुल की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया हो लेकिन उनके चाहनेवाले लगातार इस स्क्वाड पर नाराजगी जता रहे हैं।

केएल राहुल के T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर भड़के रितेश

लग रहा है कि बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड से ज्यादा खुश नहीं हैं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल के जरिए इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा- “केएल राहुल को T20 WorldCup टीम में होना चाहिए था”।

KL Rahul should have been there in the #T20WorldCup squad.

— Riteish Deshmukh (@Riteishd) April 30, 2024

जैसे ही उन्होंने ये ट्वीट किया, लोगों के रिएक्शंस की बाढ़ सी आ गई है। जहां कुछ लोगों ने रितेश के बयान से सहमति जताई तो वहीं कुछ लोगों का कहना था कि फैसला एकदम सही लिया गया है। एक यूजर ने लिखा- ‘केएल राहुल को काफी मौके मिल गए हैं, अब नए खिलाड़ियों की बारी है’। दूसरा यूजर लिखता है- ‘होने को तो बहुत से खिलाड़ी हो सकते हैं, लेकिन टीम में इतनी जगह नहीं है’। बहुत से लोगों ने रितेश को रिंकू सिंह के लिए ट्वीट ना करने पर भी लताड़ा।

Advertisement

ODI वर्ल्ड कप 2023 में खेल चुके हैं केएल राहुल

आपको बता दें कि केएल राहुल पिछले साल हुए ODI वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे। उस टूर्नामेंट में उन्होंने बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में दोहरी भूमिका निभाई थी। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में भी वह अपनी टीम के साथ शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 10 मैचों में 40.60 की औसत से 406 रन बनाए हैं। हालांकि, T20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल की जगह टीम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को खेलने का मौका मिला है। 

ये भी पढ़ेंः हार्दिक या दुबे नहीं इस खिलाड़ी के कारण T20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए रिंकू सिंह, INSIDE STORY

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 May 2024 at 14:24 IST