अपडेटेड 8 December 2025 at 20:28 IST

'मेरे प्यारे पापा, हीमैन हो आप सबके', धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर इमोशनल हुए बॉबी देओल, दिल छू लेने वाली कविता से किया याद

Dharmendra Birth Anniversary: धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन से 15 दिन पहले उनका निधन हो गया। ऐसे में उनके जन्मदिन पर पूरा देओल परिवार उन्हें याद कर इमोशनल हो रहा है। बॉबी देओल ने धर्मेंद्र की याद में खूबसूरत कविता लिखी। तो हेमा मालिनी, सनी देओल और ईशा देओल ने भी स्पेशल पोस्ट शेयर किया।

Follow : Google News Icon  
Bobby Deol special post on Dharmendra 90th birth anniversary
बॉबी देओल ने किया धर्मेंद्र को याद | Image: Instagram

Dharmendra's 90th Birth Anniversary: बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन के मौके पर पूरा देओल परिवार उन्हें याद कर भावुक हो रहा है। 24 नवंबर को एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। आज, 8 नवंबर को उनका जन्मदिन होता है। इस मौके पर याद करके उनके तमाम फैंस और परिवारवाले इमोशनल हो रहे हैं। हेमा मालिनी से लेकर सनी देओल, ईशा देओल ने उनकी याद में स्पेशल पोस्ट किया। वहीं, धर्मेंद्र के छोटे बेटे और एक्टर बॉबी देओल ने उनकी पापा के लिए खूबसूरत कविता लिखी।

धर्मेंद्र का निधन उनके 90वें जन्मदिन से 15 दिन पहले हो गया। एक्टर लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे। 24 नवंबर को उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र के निधन ने पूरे देओल परिवार को तोड़ दिया।

धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुए बॉबी देओल

एक्टर बॉबी देओल भी धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर उन्हें याद कर इमोशनल हो गए और उनकी याद में एक भावुक पोस्ट शेयर की। बॉबी ने अपने पिता संग एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि वे सबके लिए ही-मैन थे और मेरे हीरो।

बॉबी देओल ने स्पेशल पोस्ट में लिखा, "मेरे प्यारे पापा और हमारे प्यारे धरम, आपकी सोच में यह लिख रहा हूं। दुनिया में इतना प्यार नहीं जितना आपने हम सबको दिया। हर मुस्कुराहट, हर टपकते आंसू में साथ निभाया, हर मुश्किल में हाथ बढ़ाया। उस तरह जिस तरह सिर्फ हम सबके धरम कर सकते थे। आप स्टार बने तो सबको साथ लेकर, हाथ थामकर आगे बढ़े, किसी का हाथ नहीं छोड़ा। आपके हमारे पंजाब के डांगो का, साहनेवाल का, भारत का झंडा गर्व से लहराया।"

Advertisement

अपनी पोस्ट में आगे उन्होंने धर्मेंद्र के लिए एक स्पेशल लिखा।

ही-मैन हो आप सबके,
लेकिन बचपन से ही आप मेरे हीरो हो। 
आप ही से हमने सपने देखना सीखा,
आप ही से हमने आत्मविश्वास करना सीखा,
आपके संस्कार से हम देओल बने।

दिल हो तो आपके जैसा,
जुनून हो तो आपके जैसा,
प्यार करो तो आपके जैसा,
इंसान बनो तो आपके जैसा।

पापा हो आप मेरे,
लेकिन धरम हो आप हम सबके।

आपका होने पर गर्व है।
हैप्पी बर्थडे, मेरे प्यारे पापा।
लव यू फॉरएवर एंड ऑलवेज।

धीरे-धीरे टुकड़ों को इकट्ठा कर रही हूं- हेमा मालिनी

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने उनकी याद में इमोशनल पोस्ट शेयर की। उन्होंने कहा, "दो हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं जब आप मेरा दिल टूटा हुआ छोड़कर गए थे। धीरे-धीरे टुकड़ों को इकट्ठा कर रही हूं और अपनी जिंदगी को फिर से बनाने की कोशिश कर रही हूं। यह जानते हुए कि आप हमेशा रूह से मेरे साथ रहोगे। हमारी साथ की जिंदगी की खुशनुमा यादें कभी मिट नहीं सकती।"

Advertisement

सनी और ईशो देओल ने भी शेयर किया स्पेशल पोस्ट

एक्टर सनी देओल ने भी 90वें जन्मदिन पर धर्मेंद्र को याद किया और एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, " पापा हमेशा मेरे साथ हैं , मेरे अंदर हैं लव यू पापा। मिस यू।" वहीं उनकी बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल ने भी एक स्पेशल पोस्ट अपने पापा के लिए शेयर किया।

बता दें कि धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर देओल परिवार ने जुहू में उनके बंगले पर एक खास फैन इंटरेक्शन प्रोग्राम रखा है। यहां उनका जन्मदिन मनाने के लिए घर के बाहर फैंस जमा हुए।

यह भी पढ़ें: कहां का है ये गाना, जिसपर एंट्री करके अक्षय खन्ना ने हिला डाला सोशल मीडिया? फैंस ने बताया Dhurandhar का ‘जमाल कुडू’

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 8 December 2025 at 20:28 IST