अपडेटेड 2 March 2025 at 14:07 IST

Bobby Deol: नेगेटिव रोल की इमेज से अलग होना चाहते हैं बॉबी देओल, एक्टर ने कही ये बात

बॉबी देओल ने कहा कि खलनायक की भूमिका निभाना रोमांचक और चुनौतीपूर्ण है, लेकिन वह नयी एवं अलग भूमिकाएं निभाना चाहते हैं।

Bobby Deol
Bobby Deol | Image: Instagram

Bobby Deol: अभिनेता बॉबी देओल ने ‘आश्रम’ और ‘एनिमल’ में खलनायक की भूमिका निभाकर अपनी नायक की छवि से अलग हटकर काम किया, लेकिन अब उनके पास नकारात्मक किरदारों के ही प्रस्ताव आ रहे हैं और उनका कहना है कि वह अपनी इस छवि से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं।

देओल ने कहा कि खलनायक की भूमिका निभाना रोमांचक और चुनौतीपूर्ण है, लेकिन वह नयी एवं अलग भूमिकाएं निभाना चाहते हैं। उन्होंने ‘रेस 3’, ‘लव हॉस्टल’ और ‘कंगुवा’ में भी खलनायक की भूमिकाएं निभाई हैं।

वह कहना है कि फिल्म निर्माता प्रकाश झा की ‘आश्रम’ सीरीज में निभाए बाबा निराला के किरदार से उनके प्रति लोगों की धारणा बदली। इस सीरीज के तीसरे सीज़न के दूसरे भाग का हाल में प्रसारण किया गया।

देओल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से साक्षात्कार में कहा, “इसने मेरी जिंदगी बदल दी, लोगों ने मुझे एक अलग नजरिए से देखा।... मेरे जीवन के उस मोड़ पर प्रकाश जी के अलावा कोई भी यह मानने को तैयार नहीं था कि मैं ऐसा कर सकता हूं।” अभिनेता ने कहा कि लेकिन अब वह एक खांचे में बंधते जा रहे हैं और वह इस छवि से भी बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि वह मुख्य भूमिका निभाना चाहते हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हाल में उनके द्वारा निभाए किरदारों को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया प्रेरणादायक रही है। वह इस साल अपने फिल्मी करियर के 30 साल कर पूरे कर रहे हैं। उन्होंने 1995 में ट्विंकल खन्ना के साथ ‘बरसात’ फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। देओल ने कहा कि अभी वह जो किरदार निभा रहे हैं, वे ऐसे नहीं है जिन्हें लेकर वह सहज रहते थे।

अभिनेता ने कहा, “शुरू में, मुझे इन्हें निभाने में शर्म महसूस हुई क्योंकि इन भूमिकाओं के लिए मुझे खुद को प्रेरित करना था और बहुत मेहनत करनी थी।” देओल ने अभिनेताओं के लिए अवसर पैदा करने के लिए ओटीटी (डिजिटल) मंचों की भी प्रशंसा की। ‘आश्रम 3- पार्ट 2’ का प्रसारण बृहस्पतिवार को ‘एमएक्स प्लेयर’ पर हुआ।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'जवान बेटी है...', गोविंदा से अलग रहने की सुनीता ने बताई असल वजह; बोलीं- हमें कोई माई का लाल अलग नहीं कर सकता

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 2 March 2025 at 14:07 IST