अपडेटेड 2 January 2024 at 14:37 IST

Bobby Deol ने पिता Dharmendra के साथ शेयर की क्यूट तस्वीर, Sunny Deol ने दिया ये प्यारा सा रिएक्शन

Bobby Deol And Dharmendra Pic: एक्टर बॉबी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र के साथ एक क्यूट तस्वीर शेयर की है।

Follow : Google News Icon  
Bobby Deol And Dharmendra Pic
एक्टर बॉबी देओल ने पिता धर्मेंद्र के साथ शेयर की तस्वीर | Image: iambobbydeol/Instagram

Bobby Deol And Dharmendra Pic: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म में बॉबी देओल ने खूंखार विलेन का किरदार निभाया है। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। बॉबी इस समय अपनी फिल्म 'एनिमल' की सक्सेस को काफी एन्जॉय कर रहे हैं। एक्टर अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं।

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • बॉबी ने लुटाया पिता पर प्यार
  • पिता के साथ शेयर की फोटो
  • सनी और ईशा ने किया रिएक्ट

बॉबी देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह आए दिन अपनी किसी न किसी पोस्ट की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बन जाते हैं। अब हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्टर अपने पिता धर्मेंद्र के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में बॉबी अपने पिता को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

बॉबी ने पिता के लिए लिखा प्यारा सा कैप्शन

तस्वीर में जहां धर्मेंद्र ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ मैचिंग कैप पहनी हुई है। वहीं बॉबी भी प्रिंटेड ब्लू जैकेट में काफी कूल लग रहे हैं। इस तस्वीर को प्यारा सा कैप्शन देते हुए एक्टर बॉबी देओल ने लिखा, "मेरी जिंदगी, मेरी पूरी दुनिया. मेरे पापा आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं।'' इस तस्वीर पर धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने फोटो के कमेंट बॉक्स में हार्ट इमोजी शेयर की है।

Advertisement

बेटी ईशा देओल ने भी किया रिएक्ट

एक्टर बॉबी देओल की पोस्ट पर भाई सनी देओल और बहन ईशा देओल का रिएक्शन

इतना ही नहीं उनकी बेटी ईशा देओल ने भी पापा और भाई की इस पोस्ट को लाइक कर कमेंट बॉक्स में इविल आई इमोटिकॉन के साथ-साथ हार्ट इमोजी शेयर की हैं। बहरहाल, फैंस पिता और बेटे की इस पोस्ट को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ें : नए साल के पहले महीने में मिलेगा धमाकेदार एंटरटेनमेंट, OTT पर रिलीज होंगी ये धांसू फिल्में और सीरीज
 

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 2 January 2024 at 14:37 IST