अपडेटेड 13 October 2025 at 13:46 IST
बॉबी देओल को देखते ही गले लगाने दौड़ीं प्रीति जिंटा, बगल में खड़ी पत्नी देखती रहीं तो एक्ट्रेस ने किया कुछ ऐसा… वीडियो वायरल
Bobby Deol-Preity Zinta: फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी सितारों से भरी रही जिसमें फैंस को सालों बाद बॉबी देओल और प्रीति जिंटा का रीयूनियन देखने के लिए मिला।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Show Quick Read
Bobby Deol-Preity Zinta: दिवाली का सीजन शुरू हो चुका है और बॉलीवुड की पहली पार्टी मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने रखी है। ये शाम सितारों से भरी रही जिसमें फैंस को सालों बाद बॉबी देओल और प्रीति जिंटा का रीयूनियन देखने के लिए मिला। फैंस को उनकी फिल्म ‘सोल्जर’ और ‘झूम बराबर झूम’ की याद आ गई है।
मनीष मल्होत्रा ने 12 अक्टूबर को दिवाली बैश रखा था जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की थी। इस पार्टी में प्रीति जिंटा वाइट और गोल्डन सूट में पहुंची थीं जिसके साथ उन्होंने मैचिंग पर्स कैरी किया था।
जब गले मिले प्रीति जिंटा और बॉबी देओल
सोशल मीडिया पर प्रीति और बॉबी के मिलने के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनमें दिख रहा है कि कैसे एक्ट्रेस पैपराजी के लिए खड़े होकर पोज दे रही थीं। इतने में वो बॉबी को देखती हैं और उनसे मिलने के लिए चली जाती हैं। वो और बॉबी गले मिलते हैं। फिर प्रीति उनकी पत्नी तान्या देओल को भी हग करती हैं।
एक वीडियो में ये भी दिख रहा है कि कैसे प्रीति जिंटा ने बॉबी देओल और उनकी पत्नी तान्या के साथ पोज दिए। इस दौरान, तीनों काफी खुश नजर आ रहे थे और आपस में बात करते हुए पैपराजी के सामने खड़े थे। वहीं, अन्य वीडियो में प्रीति और बॉबी ने एक साथ पोज दिए थे। दोनों बिल्कुल वैसे ही हंस रहे थे, जैसे पुराने दोस्त सालों बाद मिलकर खुश होते हैं। इस बीच, बॉबी की पत्नी दूर खड़ी होकर दोनों को देख रही थीं।
Advertisement
प्रीति जिंटा और बॉबी देओल का रीयूनियन देख खुश हुए फैंस
बॉबी देओल और प्रीति जिंटा ने पहली बार 1998 की फिल्म ‘सोल्जर’ में साथ काम किया था जो एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म थी। फिल्म में उनकी केमिस्ट्री को खूब सराहा गया था। फिर दोनों पूरे 9 साल बाद फिल्म ‘झूम बराबर झूम’ (2007) के लिए फिर से साथ आए। ऐसे में जब बॉबी देओल और प्रीति जिंटा को लंबे समय बाद ऐसे साथ में खिलखिलाते हुए देखा गया तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
ये भी पढ़ेंः दोनों पत्नियों हेमा मालिनी और प्रकाश संग रहते थे धर्मेंद्र? वायरल फोटो पर मचा हंगामा, बॉबी देओल का बड़ा खुलासा
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 October 2025 at 13:46 IST