अपडेटेड 26 March 2024 at 06:18 IST

'ये है मोहब्बत की दुकान जहां महिलाओं के...',कंगना पर विवादित पोस्ट पर BJP कांग्रेस में वार-पलटवार

कंगना रनौत पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया से की गई शर्मनाक टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है तो कांग्रेस बचाव में उतर आई है।

Follow : Google News Icon  
Kangana Ranaut
Kangana Ranaut | Image: X

LokSabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet) के सोशल मीडिया से की गई शर्मनाक टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है तो कांग्रेस अपनी नेता के बचाव में उतर आई है।

सुप्रिया श्रीनेता की टिप्पणी के जवाब में कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा, "प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 सालों में मैंने हर तरह की महिलाओं का किरदार निभाया है। क्वीन में एक भोली-भाली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी फिल्म में एक राक्षस तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक। हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे ऊपर, हमें यौनकर्मियों के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में उपयोग करने से बचना चाहिए। हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है।"

सुप्रिया श्रीनेत की सफाई

कंगना रनौत के लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर सुप्रिया श्रीनेत की सफाई सामने आई है, जिसमें उन्होंने कहा कि मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को 2 घंटे के लिए हैक किया गया।

Advertisement

सुप्रिया श्रीनेत पर बीजेपी हमलावर

कंगना पर हुई विवादित टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर हमलावर है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सुप्रिया श्रीनेत ने अपने बचाव में एक तर्कहीन बहाना दिया है, वो कहती है मेरा इंस्टाग्राम को बहुत लोग हैंडल करते हैं, वैसे वो ट्विटर पर खुद एक्टिव रहती हैं, पर इंस्टाग्राम अकाउंट को बहुत सरे लोग हैंडल करते हैं। जैसे मुझे पता चला मैंने डिलीट कर दिया, बिना आप से पूछे कैसे पोस्ट किया गया, जब तक मैंने आपको एक्सपो नहीं किया तब तक अपने डिलीट नहीं किया और आप कांग्रेस पार्टी की IT हेड है फिर ये कैसे पॉसिबल हो सकता है, अब आपको FIR करवानी चाहिए ये तो बहुत आपराधिक पोस्ट किया गया है आपके सोशल मीडिया से।

Advertisement

ये राहुल की मोहब्बत की दुकान है- अमित मालवीय

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा, "ये है राहुल गांधी की “मोहब्बत की दुकान” (ये शब्दावली अपने आप में घिनौनी है) का सच - जहां महिलाओं के “रेट” लगाये जा रहे हैं!"

सोनिया, प्रियंका, राहुल चुप क्यों?- शाजिया इल्मी

बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कहा कि भले ही सुप्रिया श्रीनेत आरोपों से इनकार कर रही हैं कि उनका अकाउंट हैक हो गया था, लेकिन अगर हम कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल को देखें तो वे हर तरह की अपमानजनक बातें करते हैं। टिप्पणी, डीपफेक वीडियो पोस्ट करें और आपत्तिजनक पोस्ट साझा करें। सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी इस पर चुप क्यों हैं? उन्होंने सुप्रिया श्रीनेत को पार्टी से निलंबित क्यों नहीं किया? किसी भी नेता ने इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई। यहां तक कि जया बच्चन भी नहीं इस बारे में कुछ नहीं कहा।

सुप्रिया श्रीनेत के बचाव में कांग्रेस

वहीं कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने सुप्रिया श्रीनेता का बचाव करते हुए कहा कि किसी भी महिला के बारे में इस तरह का कमेंट करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, अगर सुप्रिया श्रीनेत बोल रही हैं उनका अकाउंट किसी ने एक्सेस किया है तो सरकार को इस मामले का इन्वेस्टीगेशन करना चाहिए, ये कमेंट जिसने भी किया है उसके खिलाफ करवाई होनी चाहिए, जब सुप्रिया श्रीनेत ने बोल दिया है उन्होंने नहीं किया है कमेंट तो सरकार को मामले में करवाई करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: क्या भाव चल रहा है... कंगना रनौत को लेकर सुप्रिया श्रीनेत का आपत्तिजनक पोस्ट

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 March 2024 at 06:18 IST