अपडेटेड 7 November 2024 at 15:56 IST
3 अलग नंबर से कॉल, 50 लाख की मांग, रायपुर से कनेक्शन... शाहरुख खान को धमकी मामले में बड़े खुलासे
Shah Rukh Khan News: जानकारी के अनुसार शाहरुख खान को मारने के धमकी भरे तीन कॉल 5 नवंबर को आए थे। तीनों कॉल एक्टर के मैनेजर के फोन पर आए।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Threat call to Shah Rukh Khan: सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान की जान पर भी खतरा मंडरा रहा है। उनको मारने के धमकी भरे कॉल आए है। फोन करने वाले शख्स का नाम फैजान बताया जा रहा है, जिसकी लोकेशन भी पुलिस ने ट्रेस की है।
मामले को लेकर अबतक मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख खान को मारने के धमकी भरे तीन कॉल 5 नवंबर को आए थे। तीनों कॉल एक्टर के मैनेजर के फोन पर आए।
धमकी देने वाले का फोन बंद
बताया गया है कि तीन कॉल अलग-अलग नंबरों से किए गए थे। सिपाही संतोष ने इन कॉल को रिसीव किया। इस दौरान धमकी देने वाले शख्स ने अपना नाम नहीं बताया। वहीं, इन कॉल्स के बाद धमकी देने वाले का फोन बंद आ रहा है।
रायपुर में फैजान की तलाश तेज
आरोपी की लोकेशन खंगालने पर वह रायपुर की निकली। नंबर फैजान नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर है। बांद्रा पुलिस ने शाहरुख खान को धमकी के मामले में केस दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश के लिए एक टीम को रायपुर भी रवाना कर दिया है।
Advertisement
रायपुर पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक अभी तक की जांच में यह शरारत के लिए किया गया कॉल लग रहा है। फैजान ने अपने मोबाइल से ये कॉल किया था। उसका पता मिल गया है और महाराष्ट्र पुलिस रायपुर में हमारे साथ तफ्तीश में लगी है। फैजान की तलाश में रेड मारी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी फैजान को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि कॉल करने वाले शख्स ने शाहरुख की जान बख्शने के लिए 50 लाख की फिरौती की मांग की है। उसने कहा है कि अगर शाहरुख खान अपनी जान बचाना चाहते हैं तो 50 लाख रुपए दें। अगर वो पैसे नहीं देंगे तो अंजाम भुगतने को तैयार हो जाए। इसके बाद कॉल काट दिया गया।
Advertisement
सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियां
गौरतलब है कि सलमान खान पहले से ही लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं। बाबा सिद्दीकी की बीते दिनों सरेराह हत्या के बाद सलमान की जान पर भी खतरा बना हुआ है। वहीं इस बीच लॉरेंस बिश्नोई और उनकी गैंग के नाम पर सलमान को कई धमकियां मिल चुकी हैं। मामले में कई आरोपियों को भी पकड़ा गया है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 7 November 2024 at 15:56 IST