अपडेटेड 23 December 2024 at 22:42 IST

मंथन जैसी हिट फिल्में देने वाले मशहूर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

श्याम बेनेगल (Shyam Benegal Film) ने मंथन (Manthan) जैसी कई हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्हें भारत सरकार ने 1976 में पद्म श्री और 1991 में पद्म भूषण से स

Follow : Google News Icon  
Shyam Benegal dies at 90
Shyam Benegal dies at 90 | Image: Instagram

Director Shyam Benegal Passes Away: बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में सोमवार की शाम (23 दिसंबर 2024) उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई जब, जाने-माने डायरेक्टर श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) के निधन की खबर सामने आई। जानकारी के मुताबिक लंबे समय से सांस से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे डायरेक्टर ने सोमवार की शाम करीब 6 बजकर 39 मिनट पर अंतिम सांस ली। (Shyam Benegal Passes Away) लंबी बीमारी के बाद डायरेक्टर ने 90 साल की उम्र में मुंबई ( Mumbai ) के वॉकहार्ट अस्पताल (Wockhardt Hospital)में दम तोड़ दिया।

श्याम बेनेगल (Shyam Benegal Film) ने मंथन (Manthan) जैसी कई हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्हें भारत सरकार ने 1976 में पद्म श्री और 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था। बेनेगल की सफल फिल्मों में मंथन, जुबैदा और सरदारी बेगम जैसी कई फिल्में शामिल हैं। ऐसे दिग्गज डायरेक्टर का दुनिया से को अलविदा कहना पूरी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

दादा साहब फाल्के से भी सम्मानित थे श्याम बेनेगल

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज और मंझे हुए डायरेक्टर श्याम बेनेगल को पद्म श्री और पद्म भूषण के अलावा 8 नेशनल अवॉर्ड के साथ-साथ दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। हाल ही में उन्होंने अपना 90वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। जिसमें इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद थीं। 

इस मशहूर एक्टर से थे श्याम बेनेगल का खास रिश्ता

जानकारी के मुताबिक श्याम बेनेगल बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और निर्देशक गुरुदत्त के भतीजे थे। उनका जन्म 14 दिसंबर 1934 में सिंकदराबाद में हुआ था। श्याम ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत एक कॉपीराइटर के तौर पर किया था और अपने काम के दम पर उन्होंने वह मुकाम हासिल किया, जिसका सपना इंडस्ट्री से जुड़ा हर शख्स देखता है। ऐसे में उनकी मौत की खबर इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… PV Sindhu Marriage: पीवी सिंधु बनीं वेंकट साईं की जीवन संगिनी, शादी की पहली Photo आई सामने, आपने देखी क्या?

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 23 December 2024 at 20:06 IST