अपडेटेड 9 October 2024 at 18:40 IST

'भूल भुलैया 3' का ट्रेलर रिलीज, रूह बाबा का डबल मंजुलिका से होगा आमना-सामना

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेडेट फिल्‍म 'भूल भुलैया 3' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया। फिल्म में 'रूह बाबा' का एक नहीं, दो मंजुलिका से मुकाबला होगा।

Bhool bhulaiyaa 3 trailer released
Bhool bhulaiyaa 3 trailer released | Image: instagram

Bhool bhulaiyaa 3 trailer released: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेडेट फिल्‍म 'भूल भुलैया 3' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया। फिल्म में 'रूह बाबा' का एक नहीं, दो मंजुलिका से मुकाबला होगा। 3 मिनट 50 सेंकड के इस ट्रेलर में हॉरर, कॉमेडी और रोमांस का तड़का देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में कार्तिक के अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, विजय राज, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर समेत कई सितारे नजर आ रहे हैं।

'भूल भुलैया 3' के ट्रेलर की बात करें तो, शुरुआत में ऑरिजनल मंजुलिका विद्या बालन को दिखाया गया है। इसके बाद रूह बाबा कार्तिक आर्यन की एंट्री और फिर तृप्ति डिमरी के साथ रोमांस को दिखाया गया है। इसके अलावा फिल्म में विद्या बालन के साथ माधुरी दीक्षित भी नजर आ रही हैं। जिसे देखने के बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है।

ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि निर्देशक अनीस बज्मी ने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए फिल्म में कई ट्विस्ट भी डालने की कोशिश की है। साथ ही ट्रेलर में रूह बाबा और मंजुलिका के बीच होने वाली भिड़त भी दिखाई गई है।

ट्रेलर के आखिर में विद्या बालन और माधुरी एक साथ दिखाई देती हैं, जो कार्तिक आर्यन से बोलती हैं, ''यही सोच रहा है ना कि हम दोनों में से असली मंजुलिका कौन है?'' अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित 'भूल भुलैया 3' दीपावली के मौके पर एक नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसी दिन बॉक्स-ऑफिस पर रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित 'सिंघम अगेन' भी रिलीज होगी है। जिसका ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। फिल्म 'सिंघम अगेन' ने रिलीज से पहले ही इतिहास रच दिया है। मूवी का ट्रेलर सभी प्लेटफॉर्म पर 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला ट्रेलर बना है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।

Advertisement

कार्तिक ने ‘भूल भुलैया 2’ में रूह बाबा की भूमिका निभाई है। ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक और कियारा आडवाणी मुख्‍य भूमिका में नजर आए थे। कोरोना काल में रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… गुजराती संस्कृति का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात- मानसी पारेख

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 9 October 2024 at 18:40 IST