अपडेटेड 23 May 2024 at 17:37 IST

नहीं रहे 'भाबी जी घर पर हैं' के ये मशहूर एक्टर, हार्ट अटैक से हुई मौत; सदमे में फैंस

Firoz Khan उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले थे। वह अमिताभ बच्चन की मिमिक्री कर मशहूर हुए थे।

Follow : Google News Icon  
Firoz Khan Death News
फिरोज खान की मौत | Image: Instagram

Firoz Khan Death: टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है। 'भाबीजी घर पर है' में अपने किरदार से मशहूर हुए फिरोज खान अब इस दुनिया में नहीं रहे। आज सुबह उनका निधन हो गया है। वह अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करने के लिए जाने जाते थे, इसलिए उन्हें बिग बी का डुप्लीकेट भी कहा जाता था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई। जानकारी के मुताबिक गुरुवार (23 मई) को उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।  

बिग बी की मिमिक्री कर हुए थे मशहूर

फिरोज खान उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले थे। वह अमिताभ बच्चन की मिमिक्री कर मशहूर हुए थे। इसी वजह से लोग उन्हें फिरोज खान को उनका डुप्लीकेट भी बुलाने लगे थे।

आखिर बार उन्होंने वोटर महोत्सव में परफॉर्मेंस दिया था। मौत से कुछ घंटों पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट किया था, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ रील बनाते नजर आए थे। अब उनके निधन की दुखद खबर आने से फैंस को सदमा लगा है।

Advertisement

कई फिल्मों-सीरियल में किया है काम

फिरोज खान छोटे पर्दे के मशहूर कॉमेडी सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' में नजर आए हैं। इसके अलावा भी उन्होंने कई टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम किया। 'जीजा जी छत पर हैं', 'साहब बीबी और बॉस', 'हप्पू की उल्टन पल्टन' और 'शक्तिमान' में एक्टर नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। वह सिंगर अदनान सामी के सुपरहिट गाने 'थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे' में भी नजर आ चुके हैं। अब उनके आकस्मिक निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं।

2022 में दीपेक भान की हुई थी मौत

बता दें कि इससे पहले ‘भाबीजी घर पर हैं’ में काम कर चुके एक्टर दीपेश भान की मौत भी दिल का दौरा पड़ने से हुई थीं। साल 2022 में उनका निधन हुआ था। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Pushpa 2: 'श्रीवल्ली' रश्मिका मंदाना का दिखा अलग अंदाज, 'अंगारों' गाने की सामने आई पहली झलक
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 23 May 2024 at 17:11 IST