अपडेटेड 6 June 2024 at 17:39 IST

Bajrang And Ali Review: भाईचारे का संदेश देती है फिल्म 'बजरंग और अली', देखने से पहले पढ़ें ये रिव्यू

सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे का संदेश देती फिल्म 'बजरंग और अली' का बनना और सिनेमाघरों में रिलीज होना कोई मामूली बात नहीं है। यह एक अहम और सशक्त फिल्म है।

Bajrang And Ali
बजरंग और अली रिव्यू | Image: IANS

Bajrang And Ali Film Review: हमें बचपन से सिखाया जाता रहा है कि‌ इंसानियत से बड़ा और कोई धर्म नहीं होता है मगर हकीकत तो यह है कि हमारा समाज आज धर्म के आधार पर एक बंटा हुआ समाज है। लोग ये भूलने में देर नहीं लगाते कि अपने-अपने धर्म से‌ परे हटकर  एक-दूसरे के काम आना और मिलजुल कर रहना ही इंसानियत की सबसे बड़ी पहचान है। ऐसे में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे का संदेश देती फ़िल्म 'बजरंग और अली' का बनना और फिर सिनेमाघरों में रिलीज़ होना कोई मामूली बात नहीं है। 'बजरंग और अली' आज के दौर की एक अहम और सशक्त फिल्म है।

फ़िल्म में दो अलग अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाले दो दोस्तों-बजरंग अली की एक हृदयस्पर्शी कहानी है। इसमें दिखाया गया है कि अगर रिश्तों की डोर इंसानियत के धागे से बंधी हो तो फिर धर्म कतई मायने नहीं रखता है और इंसानियत ही परमो धर्म होता है।

'बजरंग और अली' की कहानी में एक ऐसा वक्त और मोड़ भी आता है जब दोनों दोस्ती की जिंदगी उलट-पुलट जाती है और महजबी उन्माद के बीच वक्त और जिंदगी उनकी दोस्ती का इम्तिहान लेने लगती है। मगर बजरंग और अली की दोस्ती का रंग इस कदर गाढ़ा होता है कि वो विपरीत हालात में भी सबके सामने अपनी दोस्ती की अनूठी मिसाल पेश करते हैं।

फिल्म में अली पर जान न्यौछावर करने वाले बजरंग का किरदार जयवीर ने‌ बेहद उम्दा तरीके से निभाया है तो वहीं अली के रोल में सचिन पारिख ने भी कमाल की एक्टिंग की है। दो‌नों अपने-अपने किरदार में खूब जंचे हैं। रिद्धि गुप्ता, युगांत बद्री पांडे और गौरीशंकर सिंह जैसे तमाम प्रमुख कलाकारों ने भी अपनी-अपनी भूमिकाओं को उम्दा तरीके से निभाया है।

Advertisement

'बजरंग और अली' की सबसे बड़ी खूबी है कि यह फिल्म इंसानियत ‌के जज़्बे को सर्वोपरि तो रखती ही है लेकिन‌ साथ ही यह फिल्म काफी मनोरंजक भी है। निर्देशक जयवीर ने इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि शुरू से लेकर अंत दर्शकों को कहीं भी बोरियत का एहसास ना हो। ऐसे में यह फिल्म अंत तक दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब साबित होती है। इसमें कोई शक नहीं है कि इस फिल्म को आप एक लम्बे समय तक भुला नहीं पाएंगे।

बजरंग और अली की दोस्ती को जिस जज़्बाती तरीके से फिल्म में दर्शाया गया है, वो आपकी आंखों को नम कर देगा। धर्म से परे जाकर मानवीय मूल्यों को सर्वोच्च स्थान देने वाली फ़िल्म 'बजरंग और अली' आज के दौर की एक बेहद अहम फ़िल्म है जिसे सिनेमा के बड़े पर्दे पर एक बार ज़रूर‌ देखा जाना चाहिए।

Advertisement

कलाकार : जयवीर, सचिन पारिख, रिद्धि गुप्ता, युगांत ब्रदी पांडे, गौरीशंकर सिंह
निर्माता : सुरेश शर्मा, मिथिलेश शर्मा और विशाला शर्मा 
लेखक और निर्देशक : जयवीर 
संगीत : युग भुसाल 
रेटिंग : 4 स्टार

यह भी पढ़ें… कपिल शर्मा शो में पहुंची सानिया ने किया खुलासा

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 6 June 2024 at 17:39 IST