अपडेटेड 17 February 2025 at 10:00 IST
India's Got Latent: समय रैना के सपोर्ट में बादशाह ने लाइव शो में ऐसा क्या कहा? हुए ट्रोल, नेटिजंस ने पूछा- वो अरेस्ट कब....
Badshah On Samay Raina: बादशाह ने अपने एक लाइव शो में 'फ्री समय रैना' का नारा लगाया जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Badshah On Samay Raina: जबसे ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से रणवीर अल्लाहबादिया का कमेंट वायरल हुआ है, तबसे ही देशभर से लोग इस मामले पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। कॉमेडियन समय रैना का शो भले ही अब बंद हो चुका हो लेकिन अभी भी सोशल मीडिया पर इसी की चर्चा है। अब मशहूर रैपर बादशाह ने भी इस कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है जो वायरल हो गया।
दरअसल, बादशाह ने हाल ही में वडोदरा में एक यूनिवर्सिटी इवेंट में लाइव परफॉर्म किया था जब उन्होंने मंच पर खड़े होकर "समय रैना को रिहा करो" (free Samay Raina) का नारा लगाया। उन्होंने समय के पक्ष में आवाज उठाई लेकिन उनके इस कदम के लिए सिंगर को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
समय रैना के लिए आवाज उठाना बादशाह को पड़ा भारी
आपको बता दें कि बादशाह भी समय रैना के पैरोडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India's Got Latent) के पैनलिस्ट बन चुके हैं। अब उन्होंने इस पूरे विवाद के बाद कॉमेडियन को सपोर्ट किया है। उन्होंने अपना शो खत्म करते हुए अंत में कहा था- ‘फ्री समय रैना’। ये सुनते ही वहां मौजूद लोग जोर से हूटिंग करना शुरू कर देते हैं।
सोशल मीडिया पर भी इसकी एक क्लिप जमकर वायरल हो रही है। जहां कुछ लोग समय को सपोर्ट करने के लिए बादशाह को सराह रहे हैं, वहीं बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो सवाल कर रहे हैं कि गिरफ्तार हुआ कौन है। एक ने लिखा- ‘ब्रो, समय रैना अरेस्ट नहीं हुआ है, तो चिल करो’। दूसरा कमेंट करता है- ‘इसे कोई बताओ कि समय गिरफ्तार नहीं हुआ है, वो अभी भी फ्री है’।
Advertisement
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया के कमेंट पर बवाल
गौरतलब है कि कॉमेडियन समय रैना ने पिछले साल जून में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ नाम का एक पैरोडी शो शुरू किया था जो यूट्यूब पर आता था। इसके हर एपिसोड में अलग-अलग पैनलिस्ट आते थे। हालिया एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ साथ अपूर्वा मुखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी नजर आए थे।
शो में एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए रणवीर ने उससे माता-पिता के यौन संबंधों को लेकर एक सवाल पूछ डाला जिसपर ये हंगामा मचा हुआ है। द रिबेल किड उर्फ अपूर्वा का भी किया एक कमेंट लोगों को रास नहीं आ रहा है। यही कारण है कि उनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई। विवाद बढ़ता देख समय रैना ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सारे एपिसोड अपने चैनल से डिलीट कर दिए हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 February 2025 at 10:00 IST