अपडेटेड 10 January 2024 at 11:38 IST
खत्म हुआ इंतजार, Bade Miyan Chote Miyan की Release Date का ऐलान; नोट करें तारीख
Bade Miyan Chote Miyan Release Date:अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Bade Miyan Chote Miyan Release Date: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार लम्बे वक्त से अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अक्षय एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। लम्बे समय से इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर सस्पेंस बना हुआ था लेकिन अब इसकी रिलीज डेट का खुलासा हो चुका है।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज डेट
- अक्षय कुमार ने किया ऐलान
- इस खास मौके पर रिलीज होगी फिल्म
अक्षय कुमार ने किया ऐलान
हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक साथ हेलीकॉप्टर के पास खड़े नजर आ रहे हैं। इस फोटो को अक्षय कुमार ने कैप्शन देते हुए लिखा, 'बड़े और छोटे से मिलने का समय हो गया है और कम... जस्ट।' इसके साथ ही एक्टर ने हैशटैग में लिखा 'तीन महीने टू बड़े मियां छोटे मियां।' पोस्ट में एक्टर ने ये भी लिखा कि 'हमें थिएटर में मिलना।'
Advertisement
इस खास दिन रिलीज होगी फिल्म
अब एक्टर की इस पोस्ट और कैप्शन से ये साफ पता चल रहा है कि ये फिल्म आज से ठीक तीन महीने बाद यानी कि 10 अप्रैल को थिएटर्स पर रिलीज होगी। इस रिलीज डेट की खास बात ये है कि इस दिन ईद का त्योहार भी है। यानी कि अक्षय और टाइगर की ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Advertisement
स्टार कास्ट
फिल्म की बात की जाए तो 'बड़े मियां छोटे मियां' अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी फिल्म है। वहीं, फिल्म को वासु भगनानी और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। स्टार कास्ट की बात करें, तो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी नजर आएंगी।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 10 January 2024 at 11:38 IST