sb.scorecardresearch

Published 14:42 IST, August 24th 2024

बुरी याददाश्त और अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर… मनीषा कोइराला ने खोला अपनी 'खुशी का राज'

हिन्दी फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपने दोस्त के साथ फोटो शेयर कर खुशी का राज बताया।

Follow: Google News Icon
  • share
Manisha Koirala
मनीषा कोइराला | Image: Instagram

हिन्दी फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपने दोस्त के साथ फोटो शेयर कर खुशी का राज बताया।

मनीषा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शनिवार को एक फोटो शेयर की। मनीषा की इस फोटो पर 1 हजार से ज्यादा लाइक्स और यूजरों के द्वारा सुंदर-सुंदर कमेंट्स आए हैं। मनीषा ने फोटो का कैप्शन दिया कि बुरी याददाश्त और अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर खुश होने की वजह है।

फोटो में मनीषा कोइराला कैमरे की तरफ नहीं देख रही हैं। वहीं, उनकी दोस्त हंसते हुए पोज दे रही हैं।

मनीषा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट स्टोरीज में कई वीडियो और फोटोज शेयर किए। एक वीडियो में वह पूल में दिखाई दे रही हैं, वहीं, दूसरे वीडियो में अपने दोस्तों संग जन्मदिन का जश्न मना रही हैं।

मनीषा को एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा करना बेहद पसंद हैं। उन्होंने इस बारे में अपनी इंस्टग्राम स्टोरीज पर फोटो शेयर कर बताया था कि यात्रा उनके लिए बहुत मायने रखती है।

अभिनेत्री ने कहा कि यात्रा करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। हर यात्रा, चाहे कितनी भी दूर या पास हो, मुझे चीजों को देखने और दुनिया से और भी अधिक प्यार करने का मौका देती है। जब मैं यात्रा करती हूं, तो मैं नई जगहों को खोजने, अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोगों से मिलने और ऐसी यादें बनाने के लिए उत्साहित होती हूं जिन्हें मैं कभी नहीं भूलूंगी।

मनीषा ओटीटी सीरीज़ ‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ में अहम भूमिका में थी। जिसमें उन्होंने एक वेश्यालय की मालकिन, मल्लिकाजान की भूमिका निभाई थी। ‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ का दूसरा सीज़न जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

(IANS)

ये भी पढ़ेंः ना श्रद्धा ना राजकुमार, पवन सिंह की वजह से Stree 2 देखने जा रहे लोग? स्टारडम देख मेकर्स भी हैरान

Updated 14:42 IST, August 24th 2024