अपडेटेड 12 October 2024 at 23:20 IST

Baby John: वरुण धवन की 'बेबी जॉन' से आया भिड़ू का पहला वीडियो, बब्बर शेर बनकर दहाड़ेंगे जैकी श्रॉफ

विजयादशमी के अवसर पर जैकी श्रॉफ की फिल्म 'बेबी जॉन' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। एक्शन से भरपूर 'बेबी जॉन' में जैकी श्रॉफ के किरदार का नाम 'बब्बर शेर' है।

Baby John teaser
Baby John teaser | Image: isntagram

Baby John Teaser: विजयादशमी के अवसर पर जैकी श्रॉफ की फिल्म 'बेबी जॉन' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। एक्शन से भरपूर 'बेबी जॉन' में जैकी श्रॉफ के किरदार का नाम 'बब्बर शेर' है। फिल्म 'बेबी जॉन' में वरुण धवन मुख्य भूमिका में है, जबकि जैकी श्रॉफ निगेटिव रोल में दिखाई देंगे। वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'बेबी जॉन' का क्लिप शेयर किया है। इस वीडियो क्लिप में जैकी श्रॉफ खूंखार अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनके किरदार के लंबे भूरे बाल है, जबकि उन्होंने अपने हाथों में अंगूठियां और गले में जंजीर पहन रखी है।

वीडियो में वह जेल में बंद दिखाई देते हैं और उनके खून से सने हाथ में एक हथियार दिखता है। बाद में जैकी एक शीशे में मुक्का मारते हैं, जहां केवल उनकी आंखें दिखाई देती हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "उस अंधेरे से मिलने के लिए तैयार हो जाओ, जिसके बारे में आपने कभी नहीं सोचा था। बब्बर शेर आपके लिए आ रहा है।"

'बेबी जॉन' एक एक्शन से भरपूर मास एंटरटेनर फिल्म है, जिसे कलीस ने डायरेक्ट किया है। कीर्ति सुरेश इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इसके अलावा फिल्म में वामिका गब्बी और राजपाल यादव भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। 'बेबी जॉन' को जियो स्टूडियो ने एटली और सिने1 स्टूडियो के साथ मिलकर बनाया है। कलीज के डायरेक्शन में बनी 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इससे पहले जैकी श्रॉफ ने 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस के अवसर पर अपने ससुर एयर वाइस मार्शल रंजन दत्त को श्रद्धांजलि दी थी। जैकी ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपने ससुर की वीडियो को शेयर किया था। पोस्ट में लिखा था, “हम भारत के आसमान में अग्रणी रहे एयर वाइस मार्शल रंजन दत्त की विरासत का सम्मान करते हैं। द्वितीय विश्व युद्ध के युद्ध क्षेत्रों से लेकर आधुनिक भारतीय वायु सेना तक, एयर वाइस मार्शल दत्त के योगदान ने हमारे देश की वायु शक्ति को आकार दिया है।“ 

Advertisement

यह भी पढ़ें… फैशन-सौंदर्य पर बोलीं भूमि पेडनेकर

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 12 October 2024 at 23:20 IST