अपडेटेड 28 December 2024 at 07:41 IST

Baby John का तीसरे दिन निकला बॉक्स ऑफिस पर दम! Pushpa 2 के 23वें दिन के कलेक्शन से भी आधी की कमाई

Baby John Day 3 Box Office Collection: वरुण धवन की एक्शन फिल्म ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है। तीसरे दिन इसने ‘पुष्पा 2’ से भी कम कमाई की है।

Follow : Google News Icon  
Baby John का तीसरे दिन निकला बॉक्स ऑफिस पर दम! Pushpa 2 के 23वें दिन के कलेक्शन से भी आधी की कमाई
Baby John Day 3 | Image: Baby John Day 3

Baby John Day 3 Box Office Collection: वरुण धवन की एक्शन फिल्म ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है। कालीस द्वारा निर्देशित फिल्म को अभी रिलीज हुए तीन दिन ही हुए हैं कि अभी से इसने बड़े पर्दे पर दम तोड़ना शुरू कर दिया है। यहां तक कि ‘बेबी जॉन’ के तीसरे दिन का कलेक्शन ‘पुष्पा 2’ के 23वें दिन के कलेक्शन के आधे से भी कम है।

‘बेबी जॉन’ तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक है जिसमें कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ और वामिका गब्बी ने भी अहम किरदार निभाया है। फिल्म को 25 दिसंबर 2024 को क्रिसमस के फेस्टिव सीजन में रिलीज किया गया था लेकिन कलेक्शन देखकर लग रहा है कि वरुण धवन स्टारर इसका फायदा नहीं उठा पाई।

वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ का तीसरे दिन निकला दम!

Sacnilk के अर्ली ट्रेंड के हिसाब से, वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ ने तीसरे दिन यानि पहले शुक्रवार को भारत में 3.65 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इसी के साथ तीन दिनों के बाद ‘बेबी जॉन’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19.65 करोड़ रुपये हो चुका है। 

‘पुष्पा 2’ के आगे निकली ‘बेबी जॉन’ की हवा!

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ तीन हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 23वें दिन सुकुमार डायरेक्टोरियल ने 8.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। जबकि ‘बेबी जॉन’ ने तीसरे दिन ही इसके हाफ से भी कम कलेक्शन किया है। 

Advertisement

‘बेबी जॉन’ को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा 2’ और ‘मुफासा: द लायन किंग’ से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है। वरुण धवन की फिल्म फिलहाल 2500-3000 स्क्रीन्स पर चल रही है। ‘मुफासा: द लायन किंग’ फिलहाल कम स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है, फिर भी ‘बेबी जॉन’ से बेहतर कमाई कर रही है। अब फिल्म की तकदीर का फैसला इस वीकेंड की कमाई से ही तय होगा। 

ये भी पढे़ंः Baby John: पहले ही दिन पुष्पराज के आगे झुक गई 'बेबी जॉन'! क्रिसमस का कितना फायदा उठा पाए Varun Dhawan?

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 28 December 2024 at 07:41 IST