अपडेटेड 28 February 2025 at 14:04 IST
रिलेशनशिप पर बोले बाबिल खान- ‘मैंने बहुत कुछ खोया, नहीं चाहता आपके साथ ऐसा हो'
दिवंगत स्टार इरफान खान के बेटे-अभिनेता बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह अपने दिल की बात बयां करते नजर आए।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

दिवंगत स्टार इरफान खान के बेटे-अभिनेता बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह अपने दिल की बात बयां करते नजर आए।
इंस्टाग्राम पर अपनी पांच तस्वीरों के साथ उन्होंने भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा, “आपको उन चीजों का पछतावा नहीं होगा जिन्हें आप अपने जीवन में हासिल नहीं कर पाए बल्कि उन चीजों का पछतावा होगा कि आप उन लोगों से अपने दिल की बात नहीं कह पाए जिनके साथ आप जिंदगी भर चलना चाहते थे या जिनसे आप प्यार करते थे।”
बाबिल ने बताया कि रिश्तों के मामले में वह कई बार कमजोर रहे और उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ खोया है। अभिनेता ने बताया, “किसी विषय पर काम करना केवल सोचने से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। लेकिन तभी जब आपके विचार आपको स्थिरता की ओर ले जाएं। यहां पर एक पल के लिए ठहरें और उस बारे में विचार करें। जब व्यक्तिगत संबंधों की बात आती है तो मैंने बहुत कुछ खोया है और मैं नहीं चाहता कि आप भी उसी तरह खोएं। अपने लोगों से प्यार करें।”
वहीं, शेयर की गई तस्वीरों में वह ढीले-ढाले आउटफिट में कैमरे के लिए पोज देते नजर आए।
Advertisement
बाबिल अभिनय के मामले में अपने दिवंगत पिता इरफान खान के नक्शे कदम पर चल रहे हैं और फिल्मों में अपनी भूमिका के साथ मंझे हुए नजर आते हैं। कमाल के अभिनेता के साथ ही वह बेहतरीन मॉडल भी हैं।
अभिनेता हाल ही में फैशन डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला के फैशन शो 'इंडिया कॉउचर वीक' में रैंप पर वॉक करते नजर आए थे। अभिनेता ने इस अवसर पर अपनी खुशी और आभार जताया। बाबिल ने शो का हिस्सा बनने के महत्व पर प्रकाश डाला।
Advertisement
रैंप वॉक के अपने अनुभव को शेयर करते हुए बाबिल ने कहा, "मुझे फैशन के साथ प्रयोग करना बहुत पसंद है! मैं पिछले कुछ सालों में प्राप्त सभी शानदार अवसरों के लिए आभारी हूं। अबू जानी और संदीप खोसला अपने पहनावे से जादू बिखेरते हैं।"
बाबिल ने बताया कि वह खुद को लकी मानते हैं कि वह इस शो का हिस्सा बने। उन्होंने कहा, “मैं लकी हूं कि उन्होंने ना केवल मुझ पर भरोसा किया बल्कि इवेंट को यादगार बनाने में शामिल हर व्यक्ति पर भरोसा किया। इस शो के माध्यम से मुझे कैंसर के लिए लोगों को जागरूक करने का भी अवसर मिला। यह मेरे लिए शुरू से एक सपना था। जब से मैंने पहली बार उनका शो देखा था, यह तभी से मेरा सपना था, जो पूरा हुआ।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो बाबिल खान जल्द ही अमित गोलानी की रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म ‘लॉग आउट’ में दिखाई देंगे। साई राजेश के निर्देशन में बनी फिल्म के अलावा, उनके पास तीन और प्रोजेक्ट हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 February 2025 at 14:04 IST