अपडेटेड 3 November 2025 at 12:00 IST

Box Office Report: प्रभास की 'बाहुबली' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, कैसा रहा संडे को 'थामा' और 'द ताज स्टोरी' का हाल?

Box Office Collection: रविवार, 2 नवंबर का दिन फिल्म की कमाई के लिहाज से मिला-जुला रहा। किसी की कमाई में उछाल आया, तो कुछ फिल्मों की कमाई में गिरावट भी दर्ज की गई। जानते हैं कैसा रहा 'बाहुबली: द एपिक' से लेकर 'थामा', 'एक दीवाने की दीवानीयत' और 'द ताज स्टोरी' का बॉक्स ऑफिस पर हाल?

Follow : Google News Icon  
Box Office Report, 2 november
Box Office Report, 2 november | Image: Instagram
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Box Office Report: इस समय कई फिल्में सिनेमाघरों में लगी हुई हैं। जहां आयुष्मान खुराना- रश्मिका मंदाना की 'थामा' और हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा स्टारर 'एक दीवाने की दीवानियत' पहले से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। इस बीच फिल्मी फ्राइडे (31 अक्टूबर) को कई नई फिल्मों की बड़े पर्दे पर एंट्री हुई। इसमें प्रभास की 'बाहुबली: द एपिक', परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' जैसी फिल्में शामिल रहीं। छुट्टी का दिन यानी रविवार (2 नवंबर) इन फिल्मों की कमाई के लिहाज से मिला-जुला रहा। किसी फिल्म की कमाई गिरी, तो किसी ने अच्छे खासे नोट छाप लिए। जानते हैं संडे को बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म का कैसा रहा हाल?

बाहुबली: द एपिक

‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली द कंक्लूजन’ का मिक्सचर ‘बाहुबली द एपिक’ को 10 साल बाद बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। फिल्म ने 3 दिनों के अंदर अच्छी खासी कमाई कर ली है। ओपनिंग डे और शनिवार के मुकाबले रविवार (2 नवंबर) को कमाई में जरूर गिरावट आई। तब भी फिल्म ने अच्छा खासा कलेक्शन किया।

Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक तीसरे दिन यानी रविवार को ‘बाहुबली द एपिक’ ने 6 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही महज 3 दिनों के अंदर यह फिल्म 24.10 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

CREDIT- SACNILK

थामा

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की 'थामा' की वीकेंड पर फिर से कमाई बढ़ी है। 31 अक्टूबर को यह फिल्म रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल हुई है। Sacnilk के मुताबिक रविवार को 'थामा' ने 4.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 13 दिनों में फिल्म ने 120 करोड़ के आंकड़े को छू चुकी है। इसका बजट 145 करोड़ बताया जाता है।

Advertisement
CREDIT- SACNILK

एक दीवाने की दीवानियत

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की 'एक दिवाने की दीवानियत' का भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सिलसिला थमा नहीं है। महज 25-30 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 65 करोड़ के आसपास की कमाई कर चुकी है। रविवार को भी फिल्म ने अच्छा खासा कारोबार किया। फिल्म ने रविवार को 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसका टोटल कलेक्शन 64.10 करोड़ रुपये हो गया है।

CREDIT- SACNILK

द ताज स्टोरी

परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' की भी वीकेंड पर कमाई बढ़ी है। फिल्म ने शुक्रवार (31 अक्टूबर) ओपनिंग डे पर महज 1 करोड़ ही कमाए थे। दूसरे दिन 'द ताज स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर 1.9 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं, रविवार को तीसरे दिन फिल्म की कमाई में मामूली उछाल आया। 'द ताज स्टोरी' ने डे 3 पर 2.21 करोड़ की कमाई की है। फिल्म 3 दिनों में महज 5.11 करोड़ का ही कारोबार कर पाई है।

Advertisement
CREDIT- SACNILK

कांतारा चैप्टर 1

ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' ने 32वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए है। रविवार, 2 नवंबर को फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपये कमाए डाले। इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 610.40 करोड़ रुपये हो गया है।

यह भी पढ़ें: Haq Movie: शाह बानो केस पर बनी फिल्म 'हक' की रिलीज पर लगेगी रोक? बेटी ने भेजा मेकर्स को लीगल नोटिस, की ये मांग

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 3 November 2025 at 11:59 IST