अपडेटेड 19 November 2024 at 09:57 IST

VIDEO: लाइव कॉन्सर्ट में फैन ने आयुष्मान खुराना पर उड़ाए डॉलर्स, एक्टर ने कहा- इन पैसों को...

बॉलीवुड एक्टर-सिंगर आयुष्मान खुराना अपने म्यूजिकल बैंड 'आयुष्मानभव' के लिए अमेरिकी टूर पर हैं। इस दौरान उनके कॉन्सर्ट में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली।

Ayushmann Khurrana Musin Concert
Ayushmann Khurrana Musin Concert | Image: Instagram

Ayushmann Khurrana Viral Video: बॉलीवुड एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना के म्यूजिक कॉन्सर्ट फैंस को काफी पसंद आते हैं। आयुष्मान खुराना इस वक्त अपने म्यूजिकल बैंड 'आयुष्मानभव' के लिए अमेरिकी टूर पर हैं। इस दौरान लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक्टर के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते उन्होंने अपना प्रोग्राम बीच में रोक दिया।

आयुष्मान खुराना को बड़े पर्दे पर आखिरी बार ड्रीम गर्ल 2 में देखा गया था। इस वक्त वे अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए अमेरिका टूर पर हैं। हाल ही में उन्होंने न्यूयॉर्क में एक शो किया जहां एक फैन की एक हरकत से बॉलीवुड एक्टर शॉक हो गए और बीच कॉन्सर्ट में उन्होंने फैंस से कुछ ऐसा कहा जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आयुष्मान खुराना ने बीच में रोका म्यूजिक कॉन्सर्ट

दरअसल, न्यूयॉर्क में म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान आयुष्मान खुराना के साथ एक अजीब घटना घटी। प्रोग्राम के दौरान आयुष्मान के एक फैन ने उनपर डॉलर उड़ा दिए। ये बात एक्टर-सिंगर को रास नहीं आई और उन्होंने कॉन्सर्ट को बीच में रोककर फैन से अपील की कि ऐसा न करें।

डॉलर का ढेर स्टेज पर फेंके जाने के बाद अभिनेता ने प्रदर्शन रोक दिया और ऐसा करने वाले दर्शक से अनुरोध किया कि वह पैसे का उपयोग किसी चैरिटी को दान करने के लिए करें। आयुष्मान को कहते हुए सुना जा सकता है,  "भाई, ऐसे इशारे मत करो। कृपया, ऐसा मत करो। आप इसे दान में दे सकते हैं या इससे कुछ अच्छा कर सकते हैं, लेकिन ऐसा न करें। इस प्यार के लिए मैं आपसे प्यार करता हूं, लेकिन कृपया इसे किसी को बताए बिना दान में दे दें।"

Advertisement

आयुष्मान खुराना पर फैंस ने लुटाया प्यार 

कुछ ही देर में आयुष्मान खुराना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और इसपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। आयुष्मान खुराना ने 14 नवंबर को शिकागो में अपने बैंड ‘आयुष्मान भव’ के साथ अपने यूएस टूर की शुरुआत की। वह अपने बैंड के साथ 24 नवंबर तक न्यूयॉर्क, सैन जोस, न्यू जर्सी और डलास सहित चार अन्य शहरों का दौरा करेंगे।

आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो, आयुष्मान अगली बार मैडॉक फिल्म्स की आगामी 'थामा' में दिखाई देंगे, जो ब्लॉकबस्टर हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। दिवाली 2025 में रिलीज के लिए तैयार यह फिल्म हॉरर और रोमांस का मिक्सचर होने वाली है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Uma Dasgupta Died: 'पाथेर पांचाली' की दुर्गा कैंसर से हारी जंग, 84 साल की उम्र में निधन | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 19 November 2024 at 08:17 IST