अपडेटेड 18 February 2024 at 20:55 IST

'प्लीज मुझसे आगे बढ़ जाइए...', लुक्स पर कमेंट करने वालों को Ayesha Takia ने दिया जवाब, लगाई क्लास

Ayesha Takia Looks: सालों बाद एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई आयशा टाकिया के लुक काफी बदले नजर आए, जिसके बाद लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया।

Follow : Google News Icon  
Ayesha Takia on Trolling
आयशा टाकिया का ट्रोलर्स को जवाब | Image: Instagram

Ayesha Takia on Trolling: एक समय तक लाखों लोगों का क्रश रहीं आयशा टाकिया शादी के बाद बॉलीवुड से दूर हो गईं। आयशा ने कम समय में ही इंडस्ट्री में अपना नाम और पहचान बना ली थीं। उनका करियर भले ही छोटा रहा हो, लेकिन आज भी कई लोग उन्हें पसंद करते हैं। ऐसे में हाल ही में जब लंबे समय के बाद स्पॉट हुई, तो अचानक लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए।

बीते दिनों आयशा टाकिया को अपने बेटे के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस दौरान आयशा काफी बदली-बदली नजर आईं। उनका लुक एकदम ही बदल गया था। कई लोग जहां उनके लुक को लेकर हैरान हुए, तो कुछ लोगों ने उन्हें इसके लिए जमकर ट्रोल भी किया। सोशल मीडिया पर लोग कहते नजर आए कि आयशा ने सर्जरी कर अपने चेहरे को बिगाड़ लिया है।

ट्रोलर्स को आयशा टाकिया ने दिया जवाब

अब आयशा टाकिया ने लुक के लिए उन्हें ट्रोल करने वालों की जमकर क्लास लगाई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर कहा कि लोगों को उनसे आगे बढ़ जाना चाहिए। उन्हें फिल्मों में लौटने या फिर लाइमलाइट में रहने में कोई दिलचस्पी नहीं।

आयशा ने लिखा, "यह कहने की जरूरत है। मैं दो दिन पहले गोवा जा रही थीं। मेरे परिवार में एक मेडिकल इमरजेंसी थी। मेरी बहन हॉस्पिटल में है। इस दौरान एयरपोर्ट पर मुझे कुछ पैपराजी ने रोका। मैंने कुछ सेकेंड निकालकर उनके लिए पोज भी दिए। ऐसा लगता है कि देश में मेरे लुक्स को डिस्कस करने से बड़ा कोई मुद्दा बाकी नहीं रह गया।"

Advertisement

'कमबैक का मेरा कोई इरादा नहीं...'

उन्होंने आगे लिखा, "मेरे लुक को लेकर वायरल बेतुके ओपिनियन की बाढ़ आ गई। लोग सोचते हैं कि मुझे कैसा दिखना चाहिए था और कैसा नहीं। मुझसे आगे बढ़ें। मेरा न तो कोई फिल्म करने और न ही कमबैक करने का कोई इरादा नहीं है।" आयशा ने लिखा कि मैं अपनी जिंदगी खुशी से जी रही हूं और मुझे लाइमलाइट में रहने की कोई इच्छा नहीं है। मैं किसी फिल्म में काम नहीं करना चाहती।"

एक्ट्रेस ने कहा कि आप लोग कृप्या मेरी परवाह करना बंद कर दें। आपने जिस लड़की को ज्यादातर टीएनज में देखा है, उससे ये उम्मीद कर रहे हैं कि वो 15 साल पहले जैसी ही हूबहू दिखे। उन्होंने कहा कि मैं आपकी बुरी एनर्जी आपके पास ही भेज रही हूं। बेहतर बनिए, हॉबी अपनाइए, अच्छा खाइए, अपने दोस्तों से बात कीजिए, मुस्कुराइए। आप वो सब करें जिससे एक खुश और खूबसूरत महिला को ये बताने की जरूरत न पड़े कि वो वैसी नहीं दिख रही जैसा आप चाहते हैं।

Advertisement

आयशा ने इस मैसेज को पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं निश्चित रूप से अपने सभी फॉलोअर्स, फैंस और शुभचिंतकों को धन्यवाद देना चाहूंगी। आप लोग हमेशा मेरे लिए बहुत अच्छे, प्यारे और अद्भुत रहे हैं, इसलिए धन्यवाद। अपना प्यार भेज रही हूं।

शादी के बाद छोड़ दी इंडस्ट्री

बता दें कि आयशा टाकिया ने महज 13 साल की उम्र से काम किया है। वह साल 2004 में आई टार्जन: द वंडर कार फिल्म में नजर आई थीं। इसी फिल्म से उन्होंने इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। एक्ट्रेस ने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लीं। लोग उनकी खूबसूरती देख दीवाने हो गए थे। इसके बाद आयशा कई बड़ी फिल्मों में नजर आईं। उन्होंने दिल मांगे मोर, सलाम-ए-इश्क, कैश, सोचा न था, शादी नंबर 1, होम डिलीवरी, वॉटेंड जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि इसके बाद 23 साल की उम्र में ही आयशा ने फरहान आजमी से शादी की और वो इंडस्ट्री से दूर हो गईं। आयशा एक बेटे की मां हैं।  

यह भी पढ़ें: जल्द पापा बनेंगे Varun Dhawan, प्रेग्नेंट हैं नताशा दलाल; एक्टर ने खास अंदाज में शेयर की गुड न्यूज

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 18 February 2024 at 20:55 IST