अपडेटेड 19 February 2024 at 10:17 IST

Ayesha Takia: लुक्स को लेकर ट्रोल होने पर भड़कीं एक्ट्रेस, फिल्म इंडस्ट्री पर किया बड़ा खुलासा

Ayesha Takia on Trolls: आयशा हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थीं जहां उनका बदला हुआ लुक देखकर फैंस थोड़े हैरान रह गए।

Follow : Google News Icon  
Ayesha Takia on Trolls
आयशा टाकिया | Image: instagram

Ayesha Takia on Trolls: ‘टार्जन: द वंडर कार’ जैसी फिल्म के लिए लोकप्रिय एक्ट्रेस आयशा टाकिया इन दिनों अपने रीसेंट पब्लिक अपीयरेंस को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो गया था जिसके बाद लोगों ने उनके लुक्स को जज करना शुरू कर दिया। लोगों ने दावा किया कि ‘उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है जिसके बाद उनका चेहरा खराब हो गया’। अब वांटेड फेम एक्ट्रेस ने अपने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

आयशा हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थीं जहां उनका बदला हुआ लुक देखकर फैंस थोड़े हैरान रह गए। बस फिर क्या था, लोगों ने ताबड़तोड़ कमेंट्स करने शुरू कर दिए। अब इन्हीं से परेशान होकर आखिरकार एक्ट्रेस ने भी पोस्ट कर दिया है और बताया है कि उनका फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने का कोई इरादा नहीं है।

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

आयशा टाकिया ने दिया ट्रोलर्स को जवाब

आयशा टाकिया ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वह दो दिन पहले एक फैमिली मेडिकल इमरजेंसी की वजह से गोवा गई थीं। उनकी बहन अस्पताल में एडमिट हैं। आयशा ने लिखा- ‘इन सबके बीच मुझे पैपराजी ने रोक लिया और पोज देने के लिए कहा’।

वह आगे लिखती हैं- “पता चला कि मेरे लुक्स पर कमेंट करने के अलावा देश में और कोई मुद्दा नहीं है। मुझे फालतू के लोग राय देने लगे कि मुझे कैसा दिखना चाहिए और कैसा नहीं। मुझसे आगे बढ़ो यार, मुझे फिल्में करने या बॉलीवुड में कमबैक करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, जैसा कि लोग कह रहे हैं। मैं अपनी जिंदगी में काफी खुश हूं, मुझे किसी लाइमलाइट में नहीं आना और ना ही कोई फिल्म करनी है तो चिल करो”।

Advertisement

‘मैं अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं’

आयशा ने लिखा कि “मेरे बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। एक लड़की से ऐसी उम्मीद करना कि जैसी वो अपनी टीनेज लाइफ में दिखती थी, वैसी ही 15 साल बाद लगेगी.. लोग कितने हकीकत से परे और अजीब उम्मीदें रखते हैं। एक गुड लुकिंग महिला को पकड़ने से बेहतर है कि आप अपने समय का सही इस्तेमाल करें। मैं अच्छी जिंदगी जी रही हूं और आपकी राय की मोहताज नहीं हूं”। 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by 🧿Ayesha Takia Azmi (@ayeshatakia)

उन्होंने अपना नोट खत्म करते हुए लिखा- “मैं आपकी सारी घटिया एनर्जी आपको वापस भेज रही हूं। बेहतर करो यार, कोई शौक पालो, अच्छा खाना खाओ, दोस्तों से बातें करो, मुस्कुराओ, चाहे कुछ भी करो ताकि आप इतने दुखी न हों कि आपको एक खूबसूरत खुशहाल महिला को यह बताने की जरूरत पड़ जाए कि वह वैसी नहीं दिख रही जैसी आप चाहते थे”।

Advertisement

बता दें कि ये वीडियो 16 फरवरी का है जब आयशा को मुंबई एयरपोर्ट पर अपने बेटे मिकाईल के साथ देखा गया था। वह पहचान में नहीं आ रही थी जिसके बाद लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ेंः 'अच्छी खासी शक्ल को खराब कर लिया', सालों बाद एक्ट्रेस को देख दंग रह गए लोग; कभी थीं लाखों का ‘क्रश’

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 February 2024 at 07:49 IST