अपडेटेड 24 May 2024 at 07:31 IST

Cannes में लेसी ड्रेस में अवनीत कौर ने लगाया ग्लैमर का तड़का, पहली इंटरनेशनल फिल्म का पोस्टर लॉन्च

Avneet Kaur at Cannes 2024: अवनीत कौर ने फ्रेंच रिवेरा से अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फैंस को अपना कान्स डेब्यू का शानदार लुक दिखाती नजर आ रही हैं।

Follow : Google News Icon  
Avneet Kaur at Cannes 2024
अवनीत कौर का कान्स में डेब्यू | Image: @avneetkaur_13/instagram

Avneet Kaur at Cannes 2024: टीवी से फिल्मों की दुनिया में कदम रखने वाली अवनीत कौर अब कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में पहुंच गई हैं। इस ग्लोबल इवेंट में उन्होंने अपनी पहली इंटरनेशनल फिल्म  (Avneet Kaur First International Film) का पोस्टर भी लॉन्च किया है।

अवनीत कौर ने फ्रेंच रिवेरा से अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फैंस को अपना कान्स डेब्यू का शानदार लुक दिखाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उनका लुक देखते ही बन रहा था। ये उनका कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू है जिसे लेकर वह काफी ज्यादा उत्साहित हैं। फैंस भी उन्हें इतने बड़े मंच पर देखकर खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं।

अवनीत कौर का कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में डेब्यू

टीकू वेड्स शेरू फेम एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो व्हाइट कलर की लेसी जंपसूट में देखी जा सकती हैं। उनके इस ऑउटफिट में एक ट्रेल भी होता है। उन्होंने अपने लुक को सॉफ्ट मेकअप और ट्रांसपेरेंट ग्लिट्री हील्स के साथ पूरा किया है।

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Avneet Kaur (@avneetkaur_13)

अवनीत कौर ने लॉन्च किया अपनी पहली इंटरनेशनल फिल्म का पोस्टर

अवनीत कौर अपनी पहली इंटरनेशनल फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ (Love In Vietnam Poster Launch in Cannes 2024) के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में गई हैं। ये इंडिया और वियतनाम के बीच एक कोलैबोरेशन प्रोजेक्ट है जिसमें उनके साथ मशहूर कोरियोग्राफर और एक्टर शांतनु माहेश्वरी भी दिखाई देंगे। दोनों कलाकारों ने फिल्म की पूरी टीम के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया है और अपनी फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया है।

Advertisement

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Avneet Kaur (@avneetkaur_13)

गंगूबाई कठियावाड़ी फेम एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर लॉन्च की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि वो इस ग्राउंडब्रेकिंग इंडिया वियतनाम कोलैबोरेशन को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। इस फिल्म में शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर के साथ वियतनाम की एक्ट्रेस Kha Ngan भी अहम रोल में नजर आएंगी।

ये भी पढ़ेंः बचपन के हीरों बब्बू मान के साथ काम करने पर बेहद खुश हैं गुरु रंधावा, कहा- वह एक शानदार पल था

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 May 2024 at 07:20 IST