अपडेटेड 14 June 2024 at 12:51 IST
Auron Mein Kahan Dum Tha: रिलीज से पहले ही अजय देवगन को क्यों सताई बॉक्स ऑफिस की चिंता? किया खुलासा
Auron Mein Kahan Dum Tha: इस साल ‘शैतान’ और ‘मैदान’ जैसी सीरियस फिल्में देने के बाद अजय देवगन एक लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं जिसे देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Auron Mein Kahan Dum Tha: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म 'औरों में कहां दम था' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में एक बार फिर फैंस को अजय और तब्बू की सुपरहिट जोड़ी देखने के लिए मिलेगी। हालांकि, एक्टर ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर चिंता जताई है।
इस साल ‘शैतान’ और ‘मैदान’ जैसी सीरियस फिल्में देने के बाद अजय एक लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं जिसे देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं। ट्रेलर को फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। नीरज पांडे ने फिल्म का निर्देशन किया है जो 5 जुलाई को रिलीज होगी।
'औरों में कहां दम था' पर बोले अजय देवगन
13 जून को फिल्म 'औरों में कहां दम था' का ट्रेलर लॉन्च किया गया। लॉन्च इवेंट में फिल्म की टीम के साथ अजय देवगन भी पहुंचे। इस इवेंट में डायरेक्टर नीरज पांडे ने खुलासा किया कि वह 16 साल पहले सबसे पहले एक लव स्टोरी बनाना चाहते थे जो अब जाकर बनी है। उन्होंने कहा कि उस समय किसी प्रोड्यूसर ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया था लेकिन वह खुश हैं कि आखिरकार 16 साल बाद वह इतनी शानदार कास्ट के साथ ये फिल्म बना पा रहे हैं।
Epic. Intense. Unforgettable! #AuronMeinKahanDumTha Trailer Out Now!
🔗 - https://t.co/eOLOLQI6xs
In cinemas on 5th July.@neerajpofficial #Tabu @jimmysheirgill @saieemmanjrekar @shantanum07 @sayajishinde @mmkeeravaani @manojmuntashir @ShitalBhatiaFFW @sangeetaahir…— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 13, 2024
बाद में सिंघम स्टार ने भी बताया कि जब नीरज ने उन्हें फिल्म नरेट की थी तो उनका क्या रिएक्शन था। उनके मुताबिक, “जब नीरज ने मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई तो मुझे बहुत अच्छी लगी लेकिन मुझे याद है कि मैंने उन्हें हां कहने से पहले कहा था कि मुझे कहानी बहुत अच्छी लगी लेकिन मैं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर श्योर नहीं हूं। फिर उन्होंने कहा कि वे संभाल लेंगे और मैं इस बारे में चिंता ना करूं। इसके बाद मैंने हां कह दी”।
Advertisement
“मैंने हमेशा ट्रेंड के खिलाफ जाकर कुछ अलग किया है”
अजय देवगन ने आगे फिल्म बनाते वक्त फाइनेंशियल प्रेशर को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा- ‘ये डाउट हमेशा रहता है कि फिल्म पैसे कमाएगी या नहीं लेकिन ट्रेंड के खिलाफ कुछ अलग करना भी काफी जरूरी होता है। मैं ये तबसे कर रहा हूं जब कोई करने के लिए राजी भी नहीं होता था और मैंने इससे काफी कुछ सीखा है’।
बात करें 'औरों में कहां दम था' की तो इसमें साई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी ने भी अहम किरदार निभाया है। फिल्म 5 जुलाई 2024 को थिएटर में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 June 2024 at 06:29 IST