अपडेटेड 6 August 2024 at 07:24 IST

Auron Mein Kahan Dum Tha: अजय देवगन को कभी नहीं लगा होगा इतना बड़ा झटका! मंडे कलेक्शन ने उठाए सवाल

Auron Mein Kahan Dum Tha Day 4: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ ने पहले मंडे को अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है।

Follow : Google News Icon  
Auron Mein Kahan Dum Tha
औरों में कहां दम था | Image: instagram

Auron Mein Kahan Dum Tha Day 4: अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह क्रैश होती दिख रही है। ईद पर ‘मैदान’ जैसी फ्लॉप देने के बाद लग रहा था कि अजय इस फिल्म से बाउंस बैक कर लेंगे लेकिन अफसोस ये तो उस स्पोर्ट्स बायोपिक से भी बुरा कर रही है।

फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ को ठीकठाक रिव्यू मिलने के बावजूद इसके कलेक्शन में कोई खास इजाफा देखने को नहीं मिल रहा है। वीकेंड में निराशा हाथ लगने के बाद मंडे को फिल्म ने और बुरा परफॉर्म किया है। 

मंडे टेस्ट में फेल हुई ‘औरों में कहां दम था’

अजय देवगन और तब्बू की ऑनस्क्रीन जोड़ी भी इस फिल्म को बचा नहीं पाई। Sacnilk ने अब फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ के पहले मंडे यानी चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिये हैं जिनकी माने तो फिल्म ने डे 4 पर एक करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके बाद फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.75 करोड़ रुपये हो गया है। 

आपको बता दें कि फिल्म ‘औरों में कहां दम था ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत बेकार शुरुआत की थी और पहले ही दिन फिसल गई थी। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म ने पहले दिन केवल 1.85 करोड़ रुपये कमाए थे।

Advertisement

‘औरों में कहां दम था’ का ऐसा रहा वीकेंड कलेक्शन 

शुरू में लगा कि वर्ड ऑफ माउथ का शायद फिल्म को फायदा मिल जाए और ये वीकेंड पर अच्छा कमा ले। हालांकि, वीकेंड पर भी अजय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गिन गिन कर सांसें ले रही है। फिल्म ने डे 3 पर केवल 2.75 की कमाई की है। अजय देवगन जैसे बड़े कलाकार को देखते हुए ये बॉक्स ऑफिस नंबर काफी कम हैं। बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की ‘औरों में कहां दम था’ का मुकाबला जान्हवी कपूर की ‘उलझ’ से हुआ था। 

ये भी पढ़ेंः Auron Mein Kahan Dum Tha: अजय देवगन-तब्बू की केमिस्ट्री भी नहीं कर पाई कमाल, वीकेंड में और बुरा हाल

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 August 2024 at 07:24 IST