अपडेटेड 22 October 2025 at 20:20 IST
Asrani Unseen Video: निधन से पहले सिंधी गाने पर असरानी ने किया था डांस, आखिरी VIDEO हुआ VIRAL; नेटिजंस बोले- Looking so fresh and healthy
बॉलीवुड के जाने-माने अदाकार असरानी इस दुनिया में नहीं रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस का क्रेज एक वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में नजर आ रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर असरानी ने हमेशा अपनी कॉमेडी और शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। उनकी हर फिल्म में एक अलग ही चार्म देखने को मिलता था। लेकिन अब उनके निधन की खबर से फैंस का दिल टूट गया है। इसी बीच असरानी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
इस वीडियो में असरानी एक सिंधी गाने पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर वही पुरानी मुस्कान और जोश देखने को मिलता है, जिसे फैंस आज भी याद करते हैं। बता दें कि ये वीडियो एक्टर के निधन से केवल 10 दिन पहले का है। वीडियो में वो बेहद खुश नजर आ रहे हैं, मानो जिंदगी का हर पल जी रहे हों।
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर भावुक हो गए हैं। कई यूजर्स ने कमेंट किया,
“He was looking so fresh and healthy, can’t believe he is no more!” “Such a lively soul, rest in peace legend.”
Advertisement
कुछ लोगों ने लिखा कि असरानी जी ने हमेशा हंसी बांटी और अब उनकी यादें लोगों के चेहरों पर मुस्कान छोड़ गईं।
फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे कि अब वो हमारे बीच नहीं हैं। असरानी ने 50 से ज्यादा सालों तक बॉलीवुड में काम किया और सैकड़ों फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी। चाहे ‘शोले’ का जेलर हो या ‘चुपके चुपके’ का मजेदार किरदार, असरानी हर भूमिका में जान डाल देते थे।
Advertisement
उनका यह आखिरी वायरल वीडियो इस बात का सबूत है कि वो जिंदगी को पूरे दिल से जीने वाले इंसान थे। भले ही अब वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी मुस्कान और उनके निभाए किरदार हमेशा याद रहेंगे।
फैंस का कहना है: “असरानी जी ने हमें हंसना सिखाया, और अब उनकी यादें हमारी आंखों को नम कर गईं।” Rest in peace, Legend Asrani. Your laughter will live forever.
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 22 October 2025 at 20:08 IST