अपडेटेड 14 May 2024 at 14:57 IST
रोल की लंबाई नहीं, गहराई देखते हैं आशुतोष राणा; बताया इसके पीछे का कारण
Ashutosh Rana: हाल ही में रिलीज हुई साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'मर्डर इन माहिम' में अभिनय करने वाले फेमस एक्टर आशुतोष राणा ने कहा कि जब अभिनय की बात आती है तो उन्हें भूमिका की लंबाई की तुलना में कैरेक्टर की गहराई की अधिक परवाह होती है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Ashutosh Rana: हाल ही में रिलीज हुई साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'मर्डर इन माहिम' में अभिनय करने वाले फेमस एक्टर आशुतोष राणा ने कहा कि जब अभिनय की बात आती है तो उन्हें भूमिका की लंबाई की तुलना में कैरेक्टर की गहराई की अधिक परवाह होती है।
इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया, ''जब अभिनय की बात आती है तो मैं किसी भूमिका में कितने समय तक पर्दे पर हूं, इसके बजाय मैं कैरेक्टर की अधिक परवाह करता हूं। हाल ही में मैंने जियो सिनेमा के लिए केवल दो सप्ताह के भीतर दो शो किए जिनमें मैंने बहुत अलग-अलग किरदार निभाए हैं। 'मर्डर इन माहिम' में मैंने एक शांत लेकिन दृढ़ निश्चयी व्यक्ति का किरदार निभाया है जो चीजों को अपने तरीके से करता है।''
उन्होंने कहा, ''किसी किरदार को वास्तव में समझने के लिए आपको पहले खुद को समझना होगा। 'मर्डर इन माहिम' में मुझे एक नए तरह के इंसान का पता लगाने का मौका मिला। मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करता हूं और स्क्रीन पर हर पल किरदार के प्रति सच्चा रहता हूं।''
सीरीज दिल दहला देने वाली हत्या के रहस्य का पता लगाती है, जिसमें पीटर (आशुतोष) और जेंडे (विजय राज) के बीच खोई हुई दोस्ती के मेल-मिलाप पर प्रकाश डाला गया है।
Advertisement
यह मनोरंजक सीरीज राज आचार्य द्वारा निर्देशित है और यह टिपिंग प्वाइंट फिल्म्स और जिग्स पिक्चर्स द्वारा बनाई गई है। इसमें प्रतिभाशाली शिवानी रघुवंशी और शिवाजी साटम भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
Advertisement
'मर्डर इन माहिम' जियो सिनेमा प्रीमियम पर आ रही है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 May 2024 at 14:57 IST