अपडेटेड 6 September 2025 at 18:24 IST
‘अमाल की वजह से हिट हुआ…’; भाई की वजह से मिली अरमान मलिक को सफलता? सिंगर ने की ट्रोल की बोलती बंद
Armaan Malik: अरमान मलिक ने अपने एक्स हैंडल पर फैंस के सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान, एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि उन्हें सफलता केवल उनके भाई अमाल मलिक की वजह से मिली है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Armaan Malik: बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक और उनका परिवार हाल ही में सुर्खियों में आ गया था जब उनके बड़े भाई अमाल मलिक ने उनसे सारे रिश्ते-नाते तोड़ने का ऐलान किया। भले ही बाद में अमाल ने वो पोस्ट हटा दिया हो लेकिन फैंस अभी भी उसपर चर्चा कर रहे हैं। अमाल इस समय ‘बिग बॉस 19’ में हैं और बाहर से अरमान उन्हें काफी सपोर्ट कर रहे हैं।
अरमान मलिक ने हाल ही में अपने एक्स हैंडल पर फैंस के सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान, एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए उन्हें ‘ऑटोट्यून सिंगर’ बताया और कहा कि उन्हें सफलता केवल उनके भाई अमाल मलिक की वजह से मिली है।
अमाल मलिक की वजह से हिट हुए अरमान मलिक?
उस एक्स यूजर ने लिखा था- “अमाल और ज्यादा कामयाब हो सकते थे, लेकिन उनके पास गाना गाने के लिए उनका भाई है। अगर अमाल अरिजीत या दूसरे सिंगर्स के साथ गाने रिकॉर्ड करते, तो वो सारे गाने हिट होते लेकिन आपके (अरमान मलिक) सारे गाने एक जैसे ही लगते हैं, ऑटोट्यून जैसे, और आपके सारे हिट गाने सिर्फ अमाल की वजह से हैं। आप 2017 से बाहर हो गए हो।”
अरमान मलिक ने दिया ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब
अरमान मलिक ने ये पोस्ट पढ़कर नजरअंदाज नहीं किया, बल्कि उस ट्रोल को बड़े ही मस्त अंदाज में जवाब दिया है। सिंगर ने लिखा- "अगर मेरी हर हिट 'सिर्फ अमाल की वजह से' है... तो मैं खुशी-खुशी उसे स्वीकार करता हूं। भाई तो मेरा ही है।"
Advertisement
इसके अलावा, एक यूजर ने अरमान मलिक से ये भी पूछा कि अगर उन्हें अपने बड़े भाई अमाल से बात करने का मौका मिला तो वो उन्हें क्या सुझाव देंगे। इसके जवाब में सिंगर ने मजेदार अंदाज में लिखा- ‘जल्दी जीतकर आ। कल सुबह पनवेल निकलना है’।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 September 2025 at 18:24 IST