अपडेटेड 2 January 2025 at 20:44 IST

Armaan Malik Aashna Shroff: एक दूजे के हुए अरमान और आशना, सगाई के 3 साल बाद गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, बोले- तू ही मेरा...

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक और यूट्यूबर आशना श्रॉफ एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरों को साझा किया है।

Follow : Google News Icon  
Armaan Malik and Aashna Shroff tied the knot
Armaan Malik and Aashna Shroff tied the knot | Image: PTI

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसन आशना श्रॉफ के साथ शादी के बंधन में बंध गए। नए साल के दूसरे दिन इस जोड़े ने अपनी शादी का ऐलान किया। इसके साथ ही शादी की खूबसूरत तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिस पर उनकी फैंस जमकर प्यार लूटा रहें है और नए जोड़े को बधाईयां दे रहे हैं।


दोनों की शादी की तस्वीरें बेहद ड्रीमी और रोमांटिक हैं। तस्वीरों में दोनों के बीच की बॉन्डिंग और प्यार साफ झलक रहा है। जानकारी के मुताबिक शादी हिंदू रीति-रिवाजों और क्रिश्चियन दोनों ही रस्मों से हुई है। ये स्टाइल वेडिंग का मिश्रण था। शादी का कार्यक्रम ओपन गार्डन में आयोजित किया गया था।

शादी के बंधन में बंधे अरमान मलिक और आशना श्रॉफ

सिंगर अरमान और आशना ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक कोलैब पोस्ट के जरिए शादी का ऐलान किया और शादी की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया। इस खास मौके पर दोनों ने कैप्शन में लिखा, ‘‘ तू ही मेरा घर।’’ तस्वीरों में दोनों ही बहुत अच्छे और रोमांटिक लग रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार आशना अरमान मलिक से दो साल बड़ी है।

शादी की फोटो सोशल मीडिया पर किया शेयर

तस्वीरों में जयमाला के बाद अरमान और आशना माइक्रोफोन लेकर एक-दूसरे को लाइफ पार्टनर के तौर पर स्वीकार करते नजर आए।  फोटो में ब्लॉगर आशना श्रॉफ मैरिज एग्रीमेंट पढ़ती नजर आ रही हैं। वहीं उनकी बातें सुनकर सिंगर हंसते हुए नजर आ रहे हैं। आशना ने जहां अपने जीवन के सबसे यादगार लम्हें में खूबसूरत दिखने के लिए ऑरेज कलर को चुना था तो अरमान मलिक लाइटऑरेंज शेरवानी में काफी स्टाइलिश नजर आ रहे थें।

Advertisement

दोनों ने 2023 में की थी सगाई

आशना डार्क ऑरेंज कलर के लहंगे में बेहद खुबसूरत लग रही थीं। तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे थे। शादी निजी समारोह में परिवार वालों और खास दोस्तों के बीच संपन्न हुई। मलिक और श्रॉफ 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे । दोनों ने 2023 में सगाई की थी। इससे पहले अगस्त 2023 में अरमान ने आशना के लिए गीत ‘कसम से : द प्रपोजल’ भी जारी किया था।

यह भी पढ़ें: अथिया शेट्टी ने न्यू ईयर पर पति केएल राहुल संग डाला वीडियो

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 2 January 2025 at 20:44 IST