अपडेटेड 8 July 2025 at 22:16 IST

दुबई में अर्चना पूरन सिंह संग हुआ बड़ा स्कैम, डूब गए हजारों रुपये, वीडियो में बोलीं- कभी सोचा नहीं था कि…

Archana Puran Singh: अर्चना पूरन सिंह के परिवार ने दुबई ट्रिप के पहले ही दिन इनडोर स्काईडाइविंग का सेशन बुक किया था, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।

Follow : Google News Icon  
Archana Puran Singh
Archana Puran Singh | Image: youtube

Archana Puran Singh: बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह अपने परिवार के साथ यूट्यूब पर व्लॉग शेयर करती रहती हैं। पूरी फैमिली हाल ही में दुबई ट्रिप पर गई थी जहां उनके साथ एक बड़ा स्कैम हो गया। अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी का परिवार खुशी-खुशी दुबई गया था लेकिन वहां जाते ही जो उनके साथ हुआ, उसके बाद एक्ट्रेस आगबबूला हो गईं।

अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब चैनल पर अच्छे-खासे सब्सक्राइबर्स हैं और वो भी अपने फॉलोअर्स को एंटरटेन करने का मौका नहीं गंवातीं। वो अपने पति परमीत सेठी और दोनों बेटों आयुष्मान और आर्यमन के साथ अपने आउटिंग के व्लॉग शेयर करती रहती हैं। इस बार, उन्होंने अपने दुबई वेकेशन की झलक दिखाई है।

अर्चना पूरन सिंह के दुबई में डूब गए पैसे

अर्चना पूरन सिंह के परिवार ने दुबई ट्रिप के पहले ही दिन इनडोर स्काईडाइविंग का सेशन बुक किया था, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। वेन्यू पर उन्हें बताया गया कि उनके नाम पर कोई बुकिंग नहीं हुई है। दरअसल, आर्यमन ने एक फर्जी वेबसाइट पर सेशन बुक किया था, जिससे उनके हजारों रुपये डूब गए। ये जानकर अर्चना काफी हैरान रह गईं कि दुबई जैसी जगह पर ऐसा घोटाला कैसे हो सकता है, जो भारत से कहीं ज्यादा सुरक्षित माना जाता है।

एक्ट्रेस ने कहा- “मुझे दुबई में ऐसा होने की उम्मीद नहीं थी। यहां इतने सख्त नियम हैं कि लोग कानून तोड़ने से भी डरते हैं। जबकि भारत में हम हमेशा संदिग्ध नंबरों और वेबसाइट को लेकर बहुत सावधान रहते हैं।”

Advertisement

अर्चना पूरन सिंह को स्कैमर पर आया गुस्सा

तभी उनके बेटे आर्यमन ने बताया कि उन्होंने जिस वेबसाइट पर टिकट बुक की थी, अब वो मिल नहीं रही है। उन्हें शक भी हुआ था क्योंकि टिकट 4 मिनट के पैकेज के लिए बुक हो रही थी लेकिन जब वो पेमेंट करने लगे कि टाइम 2 मिनट दिखाने लगा। अर्चना ने कहा कि उन्हें काफी गुस्सा आ रहा है। जब उनके बेटे ने कहा कि ‘स्कैमर ने अच्छा काम किया है’ तो अर्चना ने उन्हें डांटते हुए कहा कि ‘ऐसे धोखेबाजों को बढ़ावा मत दो’। उन्होंने कहा कि ‘स्कैमर जनता के दुश्मन होते हैं’। 

ये भी पढ़ेंः 44 साल की करीना कपूर ने समुद्र किनारे स्विमसूट में लगाई आग, बेबो की फिटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 July 2025 at 22:16 IST