अपडेटेड 26 September 2024 at 23:08 IST

शॉपिंग करते हुए अर्चना पूरन सिंह को आई नींद, स्टोर में ही सो गईं, बेटे ने बना लिया वीडियो

कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा’ में जज के रूप में नजर आने वाली एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के बेटे आयुष्मान सेठ ने अपनी मां का एक वीडियो बनाया है, जिसमें वह शॉपिंग के दौरान एक स्टोर में सोती हुई दिखाई दे रही हैं।

Archana Puran Singh
अर्चना पूरन सिंह | Image: instagram

कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा’ में जज के रूप में नजर आने वाली एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के बेटे आयुष्मान सेठ ने अपनी मां का एक वीडियो बनाया है, जिसमें वह शॉपिंग के दौरान एक स्टोर में सोती हुई दिखाई दे रही हैं।

आयुष्मान सेठ ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर मां अर्चना पूरन सिंह की रील को शेयर किया है। इस रील में दिखाई दे रहा है कि वह एक फुटवियर आउटलेट में शॉपिंग के बाद सो रही हैं। आयुष्मान ने बताया कि उन्होंने किस तरह से अर्चना से उनके को-स्टार कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक की ओर से बदला लिया।

दरअसल, वीडियो में दिखाई देता है कि अर्चना एक स्टोर के बेंच पर सो रही थीं, इसी दौरान उनके बेटे ने वीडियो बना लिया। जब अर्चना सोकर उठीं तो उन्होंने शर्मिंदगी की वजह से अपना चेहरा छिपा लिया।

इससे पहले अर्चना ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की टीम का एक मजेदार वीडियो शेयर किया था, जिसमें सभी कलाकार फ्लाइट में सो रहे थे। तभी एक्ट्रेस वीडियो बना लेती हैं, जिसमें कीकू शारदा खिड़की वाली सीट पर एक अनोखे पोज में सोते हुए दिखाई देते हैं।

Advertisement

उन्होंने वीडियो में कहा, "कृष्णा को देखो, वह एक बच्चे की तरह सो रहा है। राजीव बहुत अच्छे, ऐसे कौन सोता है।"

उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "टीम के साथ ट्रैवल में मस्ती और सुस्ती। लव यू कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर।"

Advertisement

बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सुनील ग्रोवर और राजीव ठाकुर भी हैं। इस शो के दूसरे सीजन में फिल्मी स्टार और खिलाड़ी नजर आएंगे। पहले एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और डायरेक्टर करण जौहर दिखाई दिए थे। वहीं शो के आने वाले एपिसोड में टी-20 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य दिखाई देंगे।

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' काफी हद तक कपिल के पिछले शो 'द कपिल शर्मा शो' और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' जैसा ही है।

ये भी पढ़ेंः Stree 2: अब OTT पर देखिए 600 करोड़ कमाने वाली श्रद्धा कपूर की फिल्म, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 September 2024 at 23:08 IST