अपडेटेड 27 March 2021 at 11:33 IST

AR Rahman ने एंकर के ‘हिंदी’ में बोलने पर बीच इवेंट में छोड़ा स्टेज, फिर किया कुछ ऐसा; वीडियो वायरल

ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान का शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया जो उनके प्रोडक्शन के ‘99 सॉन्ग्स' लॉन्च के दौरान का है।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान का शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया जो उनके प्रोडक्शन के ‘99 सॉन्ग्स' लॉन्च के दौरान का है। चेन्नई में ‘99 सॉन्ग्स' के ऑडियो लॉन्च पर, ए आर रहमान एक्टर एहान भट्ट और एडिसली वर्गास के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। 

हिंदी बोलने पर स्टेज से जाने लगे ए आर रहमान

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गायक स्टेज छोड़कर जाने लगे जब एंकर एहान भट्ट को संबोधित करते हुए तमिल से हिंदी में बोलने लगी। ए आर रहमान चौंक गए और जैसे ही स्टेज से जाने लगे तो भीड़ हंसने लगी। फिर, संगीतकार ने बाद में बताया कि वह मजाक कर रहे थे। एंकर भी हंसने लगी और स्पष्ट किया कि वह केवल हिंदी में एहान का स्वागत कर रही थी।

एंकर ने कहा- ‘एहान भट्ट, चेन्नई में आपका हार्दिक स्वागत करती हूं’। इसके बाद, ए आर रहमान चौंक जाते हैं और मुस्कुराकर पूछते हैं- ‘हिंदी’? फिर वह स्टेज छोड़कर जाने लगते हैं और कहते हैं- ‘क्या मैंने आपसे पहले ही नहीं पूछा था कि आप तमिल में बोलते हैं या नहीं?’ एंकर ने साफ किया कि वह हिंदी में केवल एहान का स्वागत कर रही थी। इस इवेंट में तमिल इंडस्ट्री के बाकी कलाकार भी शामिल हुए थे। यहां देखें वीडियो-

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Surya (@suryasurya5073)

ये भी पढ़ेंः प्रियंका चोपड़ा के रेस्टोरेंट की तस्वीरें वायरल, गोलगप्पा शॉट्स से लेकर पालक समोसा तक, पूरा देसी है मेन्यू

क्या है ‘99 सॉन्ग्स'?

Advertisement

‘99 सॉन्ग्स’ एक आगामी रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है, जिसका निर्देशन विश्वेश कृष्णमूर्ति ने किया है जबकि ए आर रहमान इसके सह-लेखक और प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म में एहान भट्ट और एडिसली वर्गास लीड रोल निभा रहे हैं और उनके साथ आदित्य सील, लीजा रे और मनीषा कोइराला भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।

फिल्म की कहानी मूल रूप से एक संघर्षरत गायक की आत्म-खोज के बारे में है जो एक सफल संगीतकार बनना चाहता है और एक ऐसी रचना बनाना चाहता है जो उसके हिसाब से दुनिया को बदल सकती है। यह फिल्म 16 अप्रैल, 2021 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी और इसे डब करके तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 March 2021 at 11:22 IST