अपडेटेड 20 November 2024 at 09:12 IST

मैंने सोचा था 30 साल...एआर रहमान की ये ख्वाहिश रही अधूरी,तलाक के बीच भावुक पोस्‍ट लिख बयां किया दर्द

AR Rahman Divorce: ऑस्कर विनिंग संगीतकार एआर रहमान के तलाक की खबर सामने आने के बाद से उनका पहला रिएक्शन सामने आया। जिसमें उन्होंने अपना दुख जाहिर किया।

AR Rahman with wife Saira
रहमान और सायरा ने 1995 में निकाह किया था और उनके तीन बच्चे हैं- खतीजा, रहीमा और आमीन। अब उनकी वकील वंदना शाह ने उनके सेपरेशन को लेकर एक बयान जारी किया है। | Image: instagram

AR Rahman Divorce: ऑस्कर विनिंग संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी से 29 साल बाद अलग होने का फैसला ले लिया। ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 1995 में शादी की थी। उनकी वकील वंदना शाह ने 19 नवंबर, 2024 को ये जानकारी दी।

तलाक की खबर सामने आने के बाद से एआर रहमान का पहला रिएक्शन आया। जिसमें उन्होंने अपना दुख जाहिर किया। देखते ही देखते रहमान का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। रहमान ने अपने ट्वीट में कहा कि हमें लगा था कि हम शादी के 30 साल पूरे कर लेंगे लेकिन...

रहमान ने सोशल मीडिया पर जाहिर किया दुख

तलाक के बाद एआर रहमान का एक्स पर पहला रिएक्शन आया है जिसमें उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद थी कि हम 30 साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अनदेखा अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी हिल सकता है। फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले। हमारे दोस्तों, इस नाजुक दौर से गुजरते समय हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।'

29 साल बाद अलग हुई रहमान और सायरा की राहें

एआर रहमान और सायरा बानो की शादी 1995 में हुई थी। इस कपल के तीन बच्चे हैं। दो बेटियां खतीजा, रहीमा और बेटा अमीन। आपको बता दें कि दोनों ने जल्दबाजी में नहीं बल्किल काफी सोच-समझकर अलग होने का फैसला किया है। सायरा ने जारी प्रेस रिलीज में बताया कि वह अब इस रिश्ते को नहीं बचा सकतीं। और अंत में अलग होना सही समझा।

Advertisement

रहमान की मां ने सायरा को पसंद किया था

रहमान और सायरा की जोड़ी को किसी समय में दुनिया की बेस्ट जोड़ियों में से एक समझा जाता था। सायरा ने रहमान को जीवन में काफी सपोर्ट भी किया है जिसके बारे में रहमान कई बार जिक्र कर चुके हैं। एआर रहमान के लिए सायरा बानो को उनकी मां ने चुना था। कहते हैं कि रहमान के मन में यह बात बिल्कुल क्लियर थी कि उन्हें किस तरह की लड़की चाहिए। उन्होंने अपनी मां को सारी बातें साफ-साफ बता दीं और मां ने ही उनके लिए सही लड़की की तलाश की। 

ये भी पढ़ें- AR Rahman से तलाक ले रहीं पत्नी, 'काफी दर्द झेलने' के बाद खत्म किया 29 साल का रिश्ता!

Advertisement

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 20 November 2024 at 09:12 IST