अपडेटेड 16 March 2025 at 13:23 IST

कुछ ही घंटों में एआर रहमान को मिली अस्पताल से छुट्टी, डिहाइड्रेशन के चलते हो गए थे कमजोर, बेटे ने दिया हेल्थ अपडेट

AR Rahman Discharged: लीजेंड्री इंडियन कंपोजर एआर रहमान को रविवार को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें अब अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

Follow : Google News Icon  
AR Rahman
AR Rahman | Image: Instagram

AR Rahman Discharged: लीजेंड्री इंडियन कंपोजर एआर रहमान को रविवार को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें अब अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। संगीतकार की टीम की तरफ से एक बयान जारी किया गया है जिसमें उनकी तबीयत को लेकर जानकारी दी गई है।

एआर रहमान की टीम ने खुलासा किया कि असल में सिंगर को हुआ क्या था और उन्हें आनन-फानन में अपोलो अस्पताल में क्यों भर्ती कराया गया। इस बीच, रहमान के बेटे और बहन ने भी उनका हेल्थ अपडेट शेयर किया है।

एआर रहमान को मिली अस्पताल से छुट्टी

संगीतकार एआर रहमान की टीम ने उनके डिस्चार्ज होने की जानकारी देते हुए बताया कि “इन दिनों काफी ट्रैवलिंग करने के कारण उन्हें गर्दन में दर्द और डिहाइड्रेशन की समस्याएं हो गई थीं जिसके चलते उन्हें अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा”। 

अब कैसी है एआर रहमान की तबीयत?

एआर रहमान के बेटे एआर अमीन ने अब अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने पिता की तबीयत के बारे में फैंस को बताया है। उन्होंने लिखा- “हमारे सभी प्यारे फैंस, परिवार और शुभचिंतकों, मैं आपके प्यार, दुआओं और समर्थन के लिए ईमानदारी से आपका शुक्रिया अदा करता हूं। मेरे पिता डिहाइड्रेशन के कारण थोड़े कमजोर महसूस कर रहे थे, इसलिए हमने कुछ रूटीन टेस्ट किए, लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब उनकी तबीयत ठीक है। आपके दयालु शब्द और आशीर्वाद हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं। हम आपकी चिंता और निरंतर समर्थन की सराहना करते हैं। आप सभी को बहुत सारा प्यार और आभार!”

Advertisement

वही, रहमान की बहन एआर रेहाना ने पीटीआई को बताया कि सिंगर को कुछ नहीं हुआ, उन्हें डिहाइड्रेशन और गैस्ट्रिक की समस्या थी। वह ठीक हैं। यह केवल गैस्ट्रिक की समस्या है। रहमान को शरीर में पानी की कमी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत ठीक है। 

ये भी पढ़ेंः एआर रहमान के हेल्थ पर पहला बड़ा अपडेट, CM स्टालिन ने बताया अब कैसी है हालत; सीने में दर्द की शिकायत पर हुए थे एडमिट

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 16 March 2025 at 13:23 IST