अपडेटेड 19 January 2026 at 17:54 IST

'असहमति से आगे गाली-गलौज और चरित्रहनन...', AR Rahman के 'कम्युनल' वाले बयान पर नहीं थम रहा बवाल, अब समर्थन में उतरी बेटियां, शेयर किया पोस्ट

AR Rahman Controversy: एआर रहमान के अपने हालिया बयान पर सफाई दे दी। बावजूद इसके उनके बयान पर बवाल जारी है। इस बीच अब रहमान की दोनों बेटियां उनके सपोर्ट में आ गई हैं। उन्होंने एक पोस्ट को शेयर किया, जिसमें आप उनसे असहमत हो सकते हैं, लेकिन आप उन्हें अपने अनुभव को व्यक्त करने की आजादी से वंचित नहीं कर सकते।

Follow : Google News Icon  
AR Rahman with daughter
AR Rahman with daughter | Image: Facebook

AR Rahman news: ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान के 'कम्युनल' बयान को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। सिंगर अपने बयान के लिए सफाई भी दे चुके हैं, तब भी लोग उनके पीछे पड़े हैं। अब रहमान के समर्थन में उनकी बेटियां उतर आई हैं। बेटियां खतीजा रहमान और रहीमा रहमान खुलकर उनके समर्थन में उतर आई हैं।

एआर रहमान की दोनों बेटियों ने एक पोस्ट को शेयर किया है, जिसमें म्यूजिक कंपोजर के बयान से 'असहमत होने, अपमान न करने'  की बात कही गई है।

बेटियों ने शेयर किया ये पोस्ट

दोनों ने मलयालम संगीतकार कैलास मेनन की पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है, "जो लोग एआर रहमान को अपनी बात कहने के लिए दोषी ठहरा रहे हैं, वे एक बुनियादी बात भूल रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें कैसा महसूस हुआ। यह उनका अधिकार है। आप उनसे असहमत हो सकते हैं, लेकिन आप उन्हें अपने अनुभव को व्यक्त करने की आजादी से वंचित नहीं कर सकते। हालांकि, इसके बाद जो हुआ, वह असहमति से बहुत आगे निकल गया और गाली-गलौज और चरित्र हनन के दायरे में आ गया।"

इसमें आगे लिखा है, "एक विश्व स्तर पर सम्मानित कलाकार को 'अपमानजनक' कहना, उनकी आस्था पर सवाल उठाना, उनके हाल के कामों का मजाक उड़ाना और उनके जीवन के एक्सपीरियंस को 'विक्टिम कार्ड' तक सीमित करना आलोचना नहीं है। यह राय के रूप में पेश की गई नफरत भरी बातें हैं।"

Advertisement

‘उनकी राय पर बहस कर सकते हैं, असहमत हो सकते हैं, लेकिन…’

कैलाश ने पोस्ट में लिखा, "यह कोई आम आवाज नहीं है। यह वह इंसान है जिसने भारतीय संगीत को दुनिया तक पहुंचाया, देश का सम्मान के साथ प्रतिनिधित्व किया और अपने काम से कई पीढ़ियों को आकार दिया। तमिल संस्कृति, भारतीय सिनेमा और वैश्विक संगीत में दशकों का योगदान सिर्फ इसलिए खत्म नहीं हो जाता क्योंकि कोई कलाकार अपना निजी विचार व्यक्त करता है। आप किसी फिल्म पर उनकी राय पर बहस कर सकते हैं। आप उनकी व्याख्या से असहमत हो सकते हैं। यह ठीक है। जो ठीक नहीं है, वह है सार्वजनिक रूप से अपमान करना या उन्होंने जो कहा, उसे चुप कराने के लिए उनकी ईमानदारी पर हमला करना।"

उन्होंने कहा कि बोलने की आजादी रहमान पर भी उतनी ही लागू होती है जितनी उनके आलोचकों पर। आलोचना ठीक है, लेकिन बिना सम्मान के गुस्सा हम पर उनके मुकाबले ज्यादा बताता है। असहमत हों, अपमान न करें।

Advertisement

एआर रहमान की बेटियों खतीजा और रहीमा ने इस पोस्ट को ताली, फायर और दिल वाले इमोजी के साथ शेयर किया और सिंगर का बचाव किया।

एआर रहमान के किस बयान पर हो रहा है विवाद? 

रहमान ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि हाल के सालों में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके काम मिलना कम हुआ है। इसका कारण पिछले आठ सालों में इंडस्ट्री में आए बदलाव रहे हैं। रहमान ने आगे कहा था कि कोई सांप्रदायिक चीज भी हो सकती है, लेकिन यह कभी उनके सामने नहीं आई। इसके अलावा उन्होंने विक्की कौशल स्टारर 'छावा' को बांटने वाली फिल्म भी बताया था। उनके इसी बयान पर विवाद हो रहा है।

हालांकि एआर रहमान ने अपने स्टेटमेंट को लेकर एक वीडियो जारी कर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि कभी-कभी "इरादे" गलत समझे जा सकते हैं, लेकिन उनका उद्देश्य हमेशा संगीत के माध्यम से उत्थान, सम्मान और सेवा करना रहा है। रहमान ने भारत को अपनी प्रेरणा, गुरु और घर बताया। 

यह भी पढ़ें: ‘फिर नया पब्लिसिटी स्टंट…’; Neha Kakkar ने काम और रिलेशनशिप से लिया ब्रेक, बाद में हटाया पोस्ट, बुरी तरह हो रहीं ट्रोल

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 19 January 2026 at 17:54 IST