अपडेटेड 25 August 2025 at 10:24 IST
Aneet Padda: एक्टिंग के अलावा इस हुनर में भी माहिर हैं 'सैयारा' फेम अनीत पड्डा, छिपा हुनर देख आप भी रह जाएंगे सरप्राइज
'सैयारा' की वाणी बन्ना यानी अनीत पड्डा ने अपनी एक्टिंग से तो दर्शकों को अपना दीवाना बना ही लिया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो इसके अलावा एक और हुनर रखती हैं? अगर नहीं, तो आप यकीनन सरप्राइज रह जाएंगे।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Aneet Padda: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' की रिलीज को एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। बावजूद इसके रोमांटिक लव स्टोरी का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आलम ये है कि लोग बार-बार इसे देखने थिएटर पहुंच रहे हैं। इस फिल्म के बाद से अहान और अनीत पड्डा की फैन फॉलोइंग में तगड़ा उछाल देखने को मिला है। अब लोग उन्हें देखना और सुनना पसंद कर रहे हैं।
इन सबके बीच 'सैयारा' में वाणी बन्ना का रोल अदा करने वाली अनीत पड्डा ने एक वीडियो शेयर किया है। इसे देखने के बाद आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि अनीत एक्टिंग के अलावा सिंगिंग का भी हुनर रखती हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में अनीत पापा के साथ अपनी फिल्म 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक गाती नजर आ रही हैं।
गिटार लेकर पिता के साथ गाया सैयारा' सॉन्ग
इस वीडियो में अनीत पड्डा हाथ में गिटार लिए 'सैयारा' गाना गा रही है। कुछ देर बाद उनके पिता भी उनके साथ गुनगुनाते हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस भी उनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज सुनकर इंप्रेस हो गए। अनीत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सिंगिंग भले ही जंग खा गया हो, लेकिन प्यार नहीं।'
एक्ट्रेस की गायकी के मुरीद हुए फैंस
एक्ट्रेस की इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। साथ ही उनकी आवाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'पिता और बेटी, दोनों काफी शानदार।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'शानदार आवाज।' एक और यूजर ने लिखा, 'लव यू सैयारा।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'और अंत में जो हंसी आई, उसने मेरा पूरा दिल जीत लिया। भगवान आपको ब्लेस करे।' एक ने लिखा, 'शानदार गर्ल, शानदार सिंगिंग।' एक और ने लिखा, 'नेचुरल ब्यूटी क्वीन।'
Advertisement
'सैयारा' गाने को किसने दी आवाज?
बता दें कि 'सैयारा' के इस टाइटल ट्रैक के गीत इरशाद कामिल ने लिखे। तनिष्क बागची, फहीम अब्दुल्ला और अरशद निजामी ने म्यूजिक दिए। वहीं इस गाने के मेल वर्जन को फहीम ने तो, फीमेल वर्जन को श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी।
'सैयारा' फिल्म का टोटल कलेक्शन
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फ्रेश चेहरों को लेकर बनी 'सैयारा' ने दुनियाभर में 553 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं इसने भारत में कुल 327.65 करोड़ रुपये जुटाए। ये अहान पांडे की डेब्यू फिल्म है, जबकि अनीत की तीसरी है। हालांकि ये फिल्म अनीत के लिए बतौर लीड एक्ट्रेस एक बड़ा ब्रेक साबित हुई है। इससे पहले अनीत 'सलाम वेंकी' और 'बिग गर्ल्स डोन्ट क्राई' में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 25 August 2025 at 10:24 IST