Published 07:43 IST, August 25th 2024
दोस्त को लोरी सुना रहा था तो बीवी ने… Stree 2 के हिट होने के बाद ऐसा हुआ अपारशक्ति खुराना का हाल
Aparshakti Khurana: अपारशक्ति खुराना ने फिल्म ‘स्त्री 2’ में राजकुमार राव के दोस्त बिट्टू का किरदार निभाया था जिसकी गर्लफ्रेंड चिट्टी को सरकटा उठाकर ले जाता है।
Aparshakti Khurana: हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का मैजिक बॉक्स ऑफिस पर 10 दिनों के बाद भी बरकरार है। फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने भी अहम किरदार निभाया है। फिल्म दुनियाभर में 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और पूरी टीम इस सक्सेस को एंजॉय कर रही है। इस बीच, अपारशक्ति ने एक मजेदार किस्सा सुनाया है।
अपारशक्ति खुराना ने फिल्म ‘स्त्री 2’ में विक्की (राजकुमार राव) के दोस्त बिट्टू का किरदार निभाया था जिसकी गर्लफ्रेंड चिट्टी को सरकटा उठाकर ले जाता है। फिल्म में वो अपनी गर्लफ्रेंड को एक लोरी सुनाते हैं जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद अपारशक्ति खुराना ने सुनाया मजेदार किस्सा
जुबली फेम एक्टर अपारशक्ति खुराना ने हाल ही में कोईमोई से बातचीत में ‘स्त्री 2’ के सुपरहिट होने पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म को इतना पसंद किया जा रहा है जिसके बाद उन्हें भी दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे वो लंदन में हो या एयरपोर्ट पर, चाहे वो फुटबॉल खेलने जाए या जियो मॉल में, हर उम्र के लोग उन्हें फिल्म हिट होने की मुबारकबाद दे रहे हैं।
अपारशक्ति ने इस एक्सपीरियंस को शानदार बताया और कहा कि उन्हें काफी प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है जिसके बाद वो काफी खुश हैं। इस बीच, उनके साथ एक मजेदार घटना भी हुई जो उनके फेमस लोरी सीन से जुड़ी है।
जब अपारशक्ति खुराना को उनकी पत्नी ने टोका
अपारशक्ति खुराना ने बताया कि कैसे लोग उनसे उनकी वायरल लोरी का जिक्र करते हैं। एक बार उनके स्कूल के एक दोस्त का फोन आया था और एक्टर उसे लोरी सुना रहे थे। तब उनकी पत्नी ने पूछा कि किसे सुना रहे हो, अपारशक्ति ने कहा कि दोस्त को सुना रहा हूं। फिर उनकी पत्नी कहती है- मुझे तो नहीं सुना रहे, उसको सुना रहे हो।
अपारशक्ति खुराना ने आगे ये भी कहा कि उन्हें नहीं पता था कि इस फिल्म से उनकी, राजकुमार और अभिषेक बनर्जी की तिगड़ी दर्शकों के बीच इतनी हिट हो जाएगी।
Updated 07:43 IST, August 25th 2024