अपडेटेड 27 August 2021 at 16:42 IST

अपारशक्ति खुराना और आकृति आहूजा बने नन्ही परी के माता-पिता, किया बेटी के यूनिक नाम का खुलासा

एक्टर अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) और उनकी पत्नी आकृति आहूजा (Aakriti Ahuja) शुक्रवार को एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

एक्टर अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) और उनकी पत्नी आकृति आहूजा (Aakriti Ahuja) शुक्रवार को एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं। नए पिता बने एक्टर ने इंस्टाग्राम पर ये खुशखबरी साझा की और साथ ही, उन्होंने अपनी बेटी के नाम का भी खुलासा किया है। उन्होंने अपनी बेटी का नाम आरजोई ए खुराना (Arzoie A Khurana) रखा है। इस जोड़े ने जून के पहले हफ्ते के दौरान अपने मैटरनिटी फोटोशूट से एक खूबसूरत तस्वीर के साथ आकृति की गर्भावस्था का खुलासा किया था।

अपारशक्ति खुराना ने पत्नी आकृति आहूजा के साथ किया पहले बच्चे का स्वागत

नुसरत भरुचा, भूमि पेडनेकर, सान्या मल्होत्रा, प्राची शाह पांड्या सहित कपल के कई दोस्तों और फैंस ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है। इससे पहले, जून में इस कपल ने इंस्टाग्राम पर एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा की थी और लिखा था, “लॉकडाउन में काम तो बढ़ नहीं पाया, हमने सोचा कि परिवार ही बढ़ा लेते हैं #preggeralert।"

गौरतलब है कि आकृति आहूजा और अपारशक्ति खुराना ने सितंबर 2014 में शादी की थी और छह साल से अधिक समय से साथ हैं। खुराना ने पहले के इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वे अपने रिलेशनशिप से पहले कई सालों से एक-दूसरे को जानते थे। उन दोनों ने श्यामक डावर डांस क्लासेस में एक साथ डेटिंग शुरू की थी औैर तबसे ही साथ हैं।

Advertisement

अपारशक्ति खुराना का करियर

2016 में ‘दंगल’ में सहायक भूमिका के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अपारशक्ति ने ‘स्त्री’, ‘लुका चुप्पी’ और ‘पति पत्नी और वो’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। वह जल्द ही एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए एक पीरियड ड्रामा सीरीज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू भी करने वाले हैं। उनकी अगली फिल्म ‘हेलमेट’ भी रिलीज के लिए तैयार है जिसमें उनके साथ प्रनूतन नजर आएंगी। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः अमिताभ की ‘चेहरे’ से लेकर कंगना की ‘थलाइवी’ तक, सामने आई आगामी बड़ी फिल्मों की नई रिलीज डेट

ये भी पढ़ेंः अमिताभ बच्चन के पुलिस अंगरक्षक का तबादला, 1.5 करोड़ रुपये वार्षिक आय होने की आई थी खबरें

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 August 2021 at 16:36 IST