अपडेटेड 8 May 2025 at 12:53 IST

अवनीत कौर कांड के बाद कोहली से नाराज अनुष्का? किया इग्नोर तो फैंस ने लिए मजे, बोले- अब चीकू भैया को एल्गोरिदम समझाएंगी भाभी

Anushka Sharma-Virat Kohli: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस कथित तौर पर अपने पति को इग्नोर करती नजर आ रही हैं।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli and Anushka Sharma snapped in Bengaluru.
Virat Kohli and Anushka Sharma snapped in Bengaluru | Image: X

Anushka Sharma-Virat Kohli: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली सालों से फैंस के लिए ‘आइडियल कपल’ बनकर रहे हैं। दोनों पति-पत्नी होने के साथ साथ एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड्स भी हैं जो उनकी केमिस्ट्री को और खास बनाता है। हाल ही में विरुष्का बेंगलुरु में डिनर डेट के लिए निकला था जहां का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इस समय बेंगलुरु में हैं जहां से दोनों का एक नया वीडियो सामने आया है। ये वीडियो दोनों की डिनर डेट का बताया जा रहा है। हालांकि, फैंस ने इसमें कुछ ऐसा नोटिस कर लिया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कपल के मजे लेने शुरू कर दिए हैं।

अनुष्का शर्मा ने किया विराट कोहली को इग्नोर?

इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सबसे पहले किंग कोहली गाड़ी से बाहर आते हैं और अपनी पत्नी की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा देते हैं। हालांकि, बॉलीवुड एक्ट्रेस उनका हाथ नजरअंदाज करते हुए गाड़ी का दरवाजा पकड़कर उतर जाती हैं और बिना अपने पति की तरफ देखे, अंदर रेस्टोरेंट में चली जाती हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान भी उनके पीछे-पीछे रेस्टोरेंट के अंदर चले जाते हैं।

अब ये वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है और लोग तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। हालांकि, कुछ फैंस ऐसे हैं जिन्होंने कोहली को इग्नोर करने के लिए उनकी लाइफ पार्टनर को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

Advertisement

"विराट कोहली से नाराज हैं अनुष्का भाभी"

लोगों का मानना है कि शायद अवनीत कौर कांड के बाद अनुष्का विराट से नाराज हैं। एक ने लिखा- ‘भाभी गुस्सा हैं’। तो दूसरा कमेंट करता है- ‘अब भाभी चीकू भैया को एल्गोरिदम समझाएंगी’। तीसरा लिखता है- ‘भाई 5 सेकंड की क्लिप से जज मत करो’।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कोहली ने एक्ट्रेस अवनीत कौर की एक फोटो ‘गलती से लाइक’ कर दी थी जो उनके फैन पेज पर अपलोड की गई थी। जैसे ही ये सुर्खियों में आया, तुरंत क्रिकेटर ने सफाई जारी करते हुए लिख दिया कि ये एल्गोरिदम की गलती है, इसका कुछ और मतलब ना निकाला जाए।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'टांका भिड़ा तो ही काम मिलेगा...'; संभावना सेठ ने खोली भोजपुरी इंडस्ट्री की पोल, पवन-खेसारी का किया जिक्र, किसे कहा ‘बदतमीज’

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 May 2025 at 12:53 IST