अपडेटेड 12 May 2025 at 15:47 IST
'आपके रिकॉर्ड्स के पीछे के आंसू मैंने देखे हैं, मुझे पता है...'; कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने पर भावुक हुईं अनुष्का
Anushka Sharma on Kohli Retirement: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है जिसके बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक भावुक पोस्ट किया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Anushka Sharma on Kohli Retirement: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। उन्होंने 123 टेस्ट खेलने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कहा है। उनके इस फैसले से दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस का दिल टूट चुका है। अब उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी अपने हस्बैंड के लिए एक प्यारा पोस्ट किया जो जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि पिछले कई दिनों से खबरें आ रही थीं कि रोहित शर्मा के बाद अब किंग कोहली भी जल्द टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे। अब आज आखिरकार उन्होंने दोपहर में सोशल मीडिया पर ये बम फोड़ दिया।
विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर बोलीं अनुष्का
बैंड बाजा बारात फेम एक्ट्रेस ने कोहली के साथ एक मैच की फोटो शेयर की है जिसमें दोनों वाइट में नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा कि कैसे फैंस कोहली के रिकॉर्ड्स की बात करेंगे लेकिन केवल उन्हें पता है कि इस कामयाबी के लिए क्रिकेटर ने कितने आंसू बहाए हैं।
अनुष्का शर्मा ने लिखा- “वे रिकॉर्ड और माइलस्टोन की बात करेंगे लेकिन मुझे वे आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वो संघर्ष जिन्हें किसी ने नहीं देखा, और वह अटूट प्यार जो आपने खेल के इस फॉर्मेट को दिया है। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट सीरीज के बाद, आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे हैं और आपको इन सबसे गुजरते हुए ग्रो करते देखना एक प्रिविलेज रहा है”।
Advertisement
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- “किसी तरह मैंने हमेशा सोचा था कि आप सफेद कपड़ों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेंगे लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की बात सुनी है, और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि माय लव, आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है”।
विराट कोहली का शानदार टेस्ट करियर
गौरतलब है कि सबसे चहेते किंग कोहली की गिनती दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने 2011 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में कोहली ने अब तक 123 मैच खेले हैं और 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 15:47 IST