Published 17:41 IST, October 12th 2024
Ratan Tata के निधन पर Anushka Sharma का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल, लोगों ने इस यंग मैन से जोड़ा
Ratan Tata के निधन की खबर सुन हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। इसी बीच अनुष्का शर्मा क्रिप्टिक पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Anushka Sharma Viral Post: अपने औहदे नहीं बल्कि अपनी शख्सियत से लोगों के दिनों में खास जगह बनाने वाले देश के जाने-माने इंडस्ट्रलिस्ट रतन टाटा (Ratan Tata) का लंबी बीमारी के बाद बुधवार की रात 9 अक्टूबर, 2024 को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद राजनीति, खेल और मनोरंजन से जुड़े लोगों समेत कई बड़ी और जानी मानी हस्तियों ने शोक व्यक्ति किया। इस लिस्ट में अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) का नाम भी शामिल है। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर ( Anushka Sharma Viral Post) कर बिजनेस टाइकून को श्रद्धांजलि दी है, लेकिन उनका पोस्ट अब वायरल हो गया है क्योंकि लोग उसे एक यंग मैन से जोड़ रहे हैं।
अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया ( Social Media ) पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने रतन टाटा के निधन (Ratan Tata demise) पर इंस्टाग्राम स्टोरी में बिजनेस टाइकून से जुड़ा इमोशनल पोस्ट शेयर किया था, वहीं अब इसी बीच अनुष्का ने रतन टाटा को श्राद्धांजलि देते हुए एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर लोग भावुक होने के साथ ही इसे उनके यंग मैनेजर शांतनु नायडू (Shantanu Naidu) से जोड़ कर देख रहे हैं।
खुद की परवाह किए बिना बारिश से बुजुर्ग को बचा रहा हैं यंग मैन
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लैक एंड व्हाइट स्केच शेयर किया है, जिसमें तेज बारिश के बीच दो लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं। पहला एक बुजुर्ग दूसरा कम उम्र नवजवान, जो खुद की परवाह किए बिना बुजुर्ग आदमी को छाते की मदद से बारिश से बचाता नजर आ रहा है। इस तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो गई और नेटिजन्स इसे रतन टाटा और उनके सबसे करीबी शांतनु नायडू से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि अनुष्का (Anushka) ने इस तस्वीर के साथ किसी का नाम या कैप्शन नहीं लिखा है। उन्होंने कैप्शन में सिर्फ रेड हार्ट इमोजी मनाया हुआ है।
रतन टाटा के साथ सबसे ज्यादा समय बिताते थे शांतनु
वहीं जैसे ही एक्ट्रेस ने इस फोटो को पोस्ट किया वैसे ही यह वायरल हो गया। अनुष्का के इस क्रिप्टिक पोस्ट को फैंस जहां शांतनु से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं भावुक भी हो रहे हैं और एक्ट्रेस के लिए रिस्पेक्ट भी जाहिर कर रहे हैं। इस पोस्ट पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि शांतनु नायडू रतन टाटा के सबसे यंग असिस्टेंट के साथ-साथ उनके बहुत अच्छे दोस्त भी थे और रतन टाटा ज्यादातर सयम शांतनु के साथ ही गुजारते थे। कई बार उन दोनों की साथ भी वीडियो और फोटोज वायरल हो चुकी हैं।
Updated 17:51 IST, October 12th 2024