अपडेटेड 22 April 2025 at 13:04 IST
'भूल गया था मर्यादा, सब मुझसे...', ब्राह्मणों पर दिए विवादित बयान पर अनुराग कश्यप को हुआ पछतावा, मांगी माफी
अनुराग कश्यप ने कहा कि अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा। और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Anurag Kashyap News: ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी के बाद बुरी तरह से विवादों में घिरे अनुराग कश्यप को अब अपने कमेंट पर पछतावा हुआ है। डायरेक्टर ने अपने स्टटमेंट के लिए माफी मांगी है। अनुराग ने माना कि वो अपनी मर्यादा भूल गए थे। साथ ही यह भी कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा। वह मुद्दे पर अपनी बात रखते समय सही शब्दों का इस्तेमाल करेंगे।
प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म 'फुले' जातिवाद फैलाने के आरोप को लेकर विवादों में है। फिल्म की रिलीज टल गई। साथ ही सेंसर बोर्ड की भी इस पर कैंची चली। इस पर अनुराग कश्यप भड़क उठे। उन्होंने सेंसर बोर्ड से लेकर ब्राह्मण समाज पर कई आपत्तिजनक कमेंट किए। अनुराग ने हद तो तब पार कर दी जब गुस्से में भड़कते हुए उन्होंने "ब्राह्मणों पर पेशाब" करने तक की बात कह दी। उनके इस विवादित बयान पर खूब बवाल मचा है।
‘मेरा परिवार, सब मुझसे आहत हैं…’
इसके बाद अब अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर अपने बयान के लिए माफी मांग ली। उन्होंने लिखा, "मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं।
‘गुस्से पर काम करूंगा, आगे से ऐसा…’
फिल्ममेकर ने आगे कहा, "मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया। मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया। मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए।"
Advertisement
अनुराग ने यह भी कहा कि अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा। और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।
बढ़ रहा था अनुराग की टिप्पणी पर बवाल
बता दें कि अनुराग कश्यप की विवादित टिप्पणी पर हंगामा बढ़ता ही चला रहा था। उनके खिलाफ कई शिकायतें भी दर्ज हुई थीं। चाणक्य सेना और अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के सुरेश मिश्रा ने तो उनका मुंह काला करने वाले को एक लाख रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा तक कर दी थी। बढ़ते बवाल के बीच अब अनुराग कश्यप ने स्वीकार किया कि वो गलत थे और अपने बयान के लिए माफी मांगी।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 22 April 2025 at 13:04 IST