अपडेटेड 13 September 2023 at 21:41 IST
बच्चों के फेवरेट 'छोटा भीम' फिल्म में नजर आएंगे Anupam Kher, टीजर जारी, जानें कब होगी रिलीज
छोटा भीम कार्टून शो को 15 साल पूरे होने पर मेकर्स ने एक फिल्म बनाने का ऐलान किया है। अनुपम खेर और यज्ञ भसीन स्टारर फिल्म ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दम्यान’ अगले साल रिलीज होगी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

छोटा भीम का कार्टून शो बच्चों को काफी पसंद आता है। हर एपिसोड में एक नई कहानी देखने को मिलती है। लड्डू खाकर छोटा भीम में ताकत आ जाती है और वो बड़े-बड़े लोगों को धूल चटाता नजर आता है। छोटे पर्दे पर छोटा भीम कार्टून शो को 15 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर मेकर्स ने छोटा भीम पर को बड़े पर्दे पर उतारने का फैसला किया है। छोटा भीम पर आधारित फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें अनुपम खेर भी लीड रोल में नजर आएंगे।
खबर में आगे पढ़ें…
- ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दम्यान’ का टीजर रिलीज
- अनुपम खेर, मकरंद देशपांडे और यज्ञ भसीन लीड रोल में आएंगे नजर
- अगले साल मई में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी फिल्म
रिलीज हुआ छोटा भीम की फिल्म का टीजर
छोटा भीम की फिल्म का टाइटल ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दम्यान होगा।’ साल 2012 में इसी टाइटल से एक एनिमेटेड फिल्म भी आई थी। इस बार मेकर्स ने रियल कैरेक्टर्स को लेकर फिल्म बनाने का ऐलान किया है। फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में यज्ञ भसीन छोटा भीम के रोल में नजर आने वाले हैं।
बड़े मिशन पर निकलेगा छोटा भीम
टीजर की शुरुआत छोटा भीम से ही होती है, जो अपनी ताकत से अखाड़े में लोगों को धूल चटाता नजर आता है। बड़े-बड़े योद्धाओं को वो पटखनी दे देता है। इसके बाद गुरु शंभू (अनुपम खेर) की मदद से वह 1000 साल पुराने समय में जाता है, जहां उसे एक मिशन को अंजाम देना होता है।
Advertisement
फिल्म में मकरंद देशपांडे, नेगेटिव रोल स्कंधी की भूमिका में दिखाई देंगे। टीजर में चुटकी (आश्रिया मिश्रा), टुनटुन मौसी (सुरभी तिवारी), कालिया (कबीर साजिद), राजू (अद्विक जैसवाल), इंदुमति (स्वर्ण पांडे) और ढोलू-भोलू (दिव्यम और दैविक) की झलक भी देखने को मिल रही है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी जानकारी दी है।
Advertisement
मई, 2024 में रिलीज होगी फिल्म
छोटा भीम की इस फिल्म का निर्देशन राजीव चिल्का करेंगे, जो इससे पहले एनिमेटेड वर्जन को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। यह फिल्म अगले साल मई में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।नीरज विक्रम ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है। डायरेक्टर ने कहा कि छोटा भीम सबसे ज्यादा प्यार किए जाने वाले कैरेक्टर्स में से एक है। उनका मानना है कि बच्चों के साथ-साथ बड़े भी इस फिल्म को पसंद करेंगे। अनुपम खेर की फिल्मों की लिस्ट में इसी के साथ एक और नाम एड गया है। देखना रोमांचक होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है।
Published By : Mohit Jain
पब्लिश्ड 13 September 2023 at 20:11 IST