अपडेटेड 11 September 2023 at 15:10 IST

छोटे भाई Raju के पैर क्यों छूना चाहते थे Anupam Kher? थ्रोबैक तस्वीरों के जरिए बताया कारण

राजू खेर आज 66 साल के हो गए हैं, ऐसे में अनुपम ने कई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें विश किया है।

Follow : Google News Icon  
Raju Kher birthday

image- instagram
Raju Kher birthday image- instagram | Image: self

Raju Kher birthday: बॉलीवुड के टैलेंटिड स्टार अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने भाई और एक्टर राजू खेर के लिए एक स्पेशल बर्थडे पोस्ट किया है। राजू बिल्कुल अनुपम की ही कार्बन कॉपी हैं। आज वह 66 साल के हो गए हैं, ऐसे में अनुपम ने कई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें विश किया है।

खबर में आगे पढ़ें-

  • अनुपम खेर के भाई राजू का 66वां बर्थडे
  • अनुपम खेर ने थ्रोबैक तस्वीरों के जरिए किया विश
  • अनुपम की ही तरह एक्टर हैं राजू खेर 

(अनुपम खेर ने छोटे भाई राजू को किया बर्थडे विश, image- instagram)

अनुपम खेर ने ऐसे किया भाई राजू को बर्थडे विश

द कश्मीर फाइल्स फेम स्टार ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने भाई के लिए एक बर्थडे पोस्ट किया है जिसे उनके कैप्शन ने और खास बना दिया। उन्होंने तीन तस्वीरें शेयर कीं। पहली फोटो में युवा खेर ब्रदर्स नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में अनुपम को राजू के पैर छूते देखा जा सकता है। ये फोटो उनकी फिल्म 'उंचाई' के सेट की है। और तीसरी फोटो किसी इवेंट या पार्टी की लग रही है।

Advertisement

इन्हें शेयर करते हुए द फ्रीलांसर स्टार ने लंबे चौड़े कैप्शन में अपने भाई की तारीफ की है। उन्होंने लिखा- “हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे भाई राजू! उम्र में तुम भले ही मुझसे डेढ़ साल छोटे हो पर तुमने मेरा हमेशा बड़े भाई की तरह ध्यान रखा है। जिंदगी और अमीरी इस बारे में नहीं है कि ‘कौन कितना कमाता है’। बल्कि ‘कौन कितना खर्चता’ है, उस बारे में है”। 

उन्होंने आगे लिखा- “इस मामले में तुमने हमारी पूरी जिंदगी में मुझसे कई ज्यादा गुणा खर्च किया है। फिर चाहे वो प्यार हो, त्याग या फिर हमारे माता पिता की सेवा करना। वो भी हमेशा हंसते हंसते किया। आम जिंदगी में तुम मुझे कभी अपने पांव पड़ने ना देते इसीलिए फिल्म ‘ऊंचाई’ में ऐसा करके मैंने मन ही मन तुम्हें धन्यवाद दे दिया। प्रभु तुम्हें लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करे! खुश तो मैं तुम्हें रख ही लूंगा! जीते रहो मेरे भाई!”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

कौन हैं राजू खेर?

राजू खेर एक डायरेक्टर और एक्टर हैं। उन्होंने 1999 में एक टीवी सीरीज ‘संस्कार’ का निर्देशन किया था। उन्हें हाल ही में 2022 में फिल्म 'उंचाई' में देखा गया था जिसमें उन्होंने अनुपम खेर के बड़े भाई की भूमिका निभाई थी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Gadar 2 Day 31 BO: पांचवे संडे आया कमाई में उछाल, एक महीने बाद भी जारी है सनी पाजी का भौकाल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 September 2023 at 15:09 IST