अपडेटेड 26 February 2024 at 12:16 IST
Anupam Kher: किसान आंदोलन पर एक्टर का बड़ा बयान, बोले- आम लोगों की जिंदगी को मुश्किल बनाना कैसे सही?
Anupam Kher on Farmers Protest: अनुपम खेर ने कहा कि हर किसी को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन आम लोगों की जिंदगी पर इसका असर नहीं पड़ना चाहिए।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Anupam Kher on Farmers Protest: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर कभी देश-दुनिया से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म ‘कागज 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान, उन्होंने किसान आंदोलन पर भी अपना रिएक्शन दिया है।
एक्टर ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत क्षमता से भी विरोध प्रदर्शनों में भाग लिया है। हालांकि, उनका मानना है कि कलाकारों को एक्टिविस्ट के रूप में काम नहीं करना चाहिए। दरअसल, उनकी फिल्म ‘कागज 2’ में ऐसे ही प्रोटेस्ट और रैलियों के नेगेटिव असर के बारे में दिखाया गया है जिससे आम लोगों को दिक्कतें होती हैं।
किसान आंदोलन पर क्या बोले अनुपम खेर?
द कश्मीर फाइल्स फेम एक्टर ने PTI को दिए इंटरव्यू में कहा- “हर किसी को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन आम लोगों की जिंदगी पर इस चीज का असर नहीं पड़ना चाहिए। हर किसी के पास घूमने-फिरने की और अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार है, लेकिन दूसरे लोगों को असुविधा पहुंचाने का अधिकार नहीं”।
उन्होंने आगे कहा- “यही हमारे देश में फिलहाल चल रहा है। विरोध प्रदर्शन, सिर्फ इसलिए कि इसे किसान विरोध कहा जाता है। मुझे नहीं लगता कि पूरे देशभर के किसान ऐसा महसूस करते होंगे, किसान अन्नदाता होते हैं। हमें यह कहकर रक्षात्मक महसूस कराया जाता है कि हम अन्नदाता के बारे में बात कर रहे हैं। मुझे लगता है कि जो लोग टैक्स भरते हैं, वे भी देश के विकास में योगदान दे रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि आम लोगों की जिंदगी को मुश्किल भरा बनाना ठीक है”।
2021 के किसान प्रदर्शन का भी किया जिक्र
खेर ने आगे 2021 के किसान प्रदर्शन का जिक्र करते हुए लाल किले वाली घटना पर असंतोष जताया। उनके मुताबिक, “वो विजुअल्स मुझे हमेशा डराते रहेंगे जब प्रदर्शनकारी लाल किले पर पहुंच जाते हैं और मेरे देश का झंडा निकालकर कोई और झंडा लगा देते हैं। ऐसे लोगों के प्रति मैं कभी सहानुभूति नहीं रखूंगा। भले ही इसके बदले मुझे कुछ लोगों के बीच अलोकप्रिय होने की कीमत चुकानी पड़े”।
Advertisement
अब बात करें ‘कागज 2’ की तो फिल्म में एक ऐसे मजबूर पिता की कहानी दिखाई जाएगी जो अपनी चोटिल बेटी को रैलियों और विरोध प्रदर्शनों के चलते समय पर अस्पताल नहीं ले जा पाता जिससे उसकी मौत हो जाती है। वह फिर कोर्ट में रैली पर बैन लगाने की मांग करता है। उस पिता का किरदार सतीश कौशिक ने निभाया है जबकि अनुपम खेर वकील बनकर उनकी मदद करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ेंः Vivek Oberoi: लाइफ से तंग आ चुके थे एक्टर, मां की गोद में सिर रख घंटों तक रोते, बोले- सब खत्म करना..
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 February 2024 at 12:01 IST