अपडेटेड 19 December 2022 at 11:03 IST
Lionel Messi के इस 'जबरा फैन' की हेयर स्टाइल के कायल हुए Anupam Kher, दिया कुछ ऐसा रिएक्शन
पूरी दुनिया में लोग अपने अपने स्टाइल में लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को जीत की बधाई दे रहे हैं। इन्हीं में से एक 'जबरा फैन' ने सबसे अलग हटकर मेसी के प्रति अपना समर्थन दिखाया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

अर्जेंटीना का सुपरस्टार लियोनेल मेसी (Argentine talisman Lionel Messi) ने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया है। अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का खिताब अपने नाम लिया है और इस जीत के हीरो लियोनेल मेसी रहे हैं। इस खिलाड़ी ने अपने दम तक 36 साल के बाद अर्जेंटीना (Argentina) को वर्ल्ड चैंपियन बनाया है। इस चमत्कार के बाद लियोनेल मेसी हर किसी के दल पर छा गए हैं। पूरी दुनिया में लोग अपने अपने स्टाइल में लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को जीत की बधाई दे रहे हैं। इन्हीं में से एक 'जबरा फैन' ने सबसे अलग हटकर मेसी के प्रति अपना समर्थन दिखाया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। भारतीय अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) भी इसके कायल हो गए हैं।
अभिनेता अनुपम खेर ने फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेसी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मेसी का एक 'जबरा फैन' देखा गया है। इस वीडियो में एक व्यक्ति ने मेस्सी की शक्ल वाली हेयरस्टाइल करवाई थी। उसकी इस हेयरस्टाइल के अनुपम खेर भी दिवाने हो गए हैं। हालांकि इस कलाकारी का श्रेय हेयर स्टाइलिस को जाता है।
यह भी पढ़ें: World Cup 2022: Lionel Messi ने फीफा वर्ल्ड कप में तोड़े कई रिकॉर्ड्स; देखें पूरी लिस्ट
बाल होते तो मैं भी यही हेयरस्टाइल करवाता- अनुपम खेर
अनुपम खेर ने वीडियो के साथ ट्विटर पर लिखा, 'अगर मेरे बाल होते, तो कल का मैच देखने के बाद कसम से मैं भी यही हेयरस्टाइल करवाता। मेसी बाबा की जय हो! कुछ भी हो सकता है!'
Advertisement
36 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बना अर्जेंटीना
बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना ने यह खिताब अपने नाम किया। 36 साल बाद अर्जेंटीना की टीम विश्व कप का खिताब जीतने में सफल हुई है। आखिरी बार अर्जेंटीना ने साल 1986 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। अर्जेंटीना ने तीसरी बार वर्ल्ड कप जीता है। हालांकि इस बार की जीत के लेखक लियोनेल मेसी हैं, जिन्होंने अपने दम पर टीम को चैंपियन बनाया। इस टूर्नामेंट में जीत के बाद मेसी को 'गोल्डन बॉल' (Golden Ball) का खिताब भी मिला है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 19 December 2022 at 11:03 IST