अपडेटेड 8 November 2024 at 12:48 IST

बॉलीवुड में अनुपम खेर के 40 साल पूरे, 'गुरु' महेश भट्ट को याद कर हुए भावुक

हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपने गुरु और दोस्त महेश भट्ट के लिए एक भावुक नोट लिखा है।

Mahesh Bhatt and Anupam Kher
महेश भट्ट और अनुपम खेर | Image: instagram

हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपने गुरु और दोस्त महेश भट्ट के लिए एक भावुक नोट लिखा है।

बॉलीवुड में अनुपम खेर ने 40 साल का सफर पूरा कर लिया है। हिन्दी सिनेमा में बेहतरीन सफर के लिए कई निर्माता-निर्देशकों की ओर से उन्हें शुभकामनाएं मिली हैं। लेकिन, फिल्म निर्माता महेश भट्ट की ओर से मिले बधाई संदेश से अनुपम भावुक हो गए।

अनुपम ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा, "फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने मुझे भारतीय फिल्म उद्योग में 40 साल पूरे होने पर बधाई दी। महेश भट्ट एक ऐसा व्यक्ति है जिसने मुझे स्क्रीन पर एक अभिनेता के रूप में पहचान दी।

अनुपम ने लिखा, "कभी-कभी तस्वीरें सभी भावनाओं को कैद नहीं कर पातीं। आप देख सकते हैं कि मैं अपने गुरु, मित्र और मार्गदर्शक महेश भट्ट साहब से यह पाकर कितना उत्साहित हूं, उन्होंने मुझे भारतीय फिल्म उद्योग में 40 साल पूरे करने पर बधाई दी है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इतने सालों में अपने काम के लिए बहुत प्यार मिला है, लेकिन आज मुझे लग रहा है कि ये मेरा सबसे बड़ा पुरस्कार है।"

Advertisement

उन्होंने पोस्ट में आगे कहा, "महेश भट्ट की ओर से मिले इस प्यार स्नेह के दौरान मेरे आंखों से आंसू बह रहे थे। आप मेरी भावनाओं को नहीं देख पा रहे हैं, आप नहीं देख पा रहे हैं कि भट्ट साहब के प्यार के इस भाव ने मुझे पूरी तरह से अभिभूत कर दिया और कितनी सारी यादें वापस ला दी।"

महेश भट्ट एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने मुझे स्क्रीन पर एक अभिनेता के रूप मुझे पहचान दिलाई। उन्होंने मुझे एक इंसान और एक कलाकार बनाया। उन्होंने मुझे हर स्तर पर बदल दिया। मुझे खुद पर विश्वास दिलाने के लिए मैं उनका हमेशा ऋणी रहूंगा।

Advertisement

अनुपम की लेटेस्ट रिलीज 'विजय 69' है। इसमें उन्होंने गुस्सैल व्यक्ति विजय मैथ्यू की भूमिका निभाई है, जो बड़े सपने देखने की हिम्मत रखता है।

इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः Matthew Perry: जिस घर में Friends स्टार ने तोड़ा दम, उसे अब भारतीय प्रोड्यूसर ने खरीदा, करवाई पूजा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 November 2024 at 12:48 IST